बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 147 लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये़ पकड़े गये यात्रियों से 45 हजार 265 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. जानकारी के अनुसार रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों से सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया,
जिसमें विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 147 लोगों को पकड़ा गया. सभी यात्रियों से जुर्माने के रूप में 45 हजार 265 रुपये की वसूली की गयी. इस दौरान स्टेशन परिसर व विभिन्न ट्रेनों में हड़कंप की स्थिति रही. उक्त मामले की जानकारी आरपीएफ के सूत्रों ने दी.