Advertisement
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी
जमकर हुई मारपीट, दो जख्मी, फायरिंग से मची अफरातफरी मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी एफआइआर बक्सर/केसठ : सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर शुक्रवार की सुबह केसठ के मटिखान गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जमीन पर दखल कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. पहले दोनों में […]
जमकर हुई मारपीट, दो जख्मी, फायरिंग से मची अफरातफरी
मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी एफआइआर
बक्सर/केसठ : सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर शुक्रवार की सुबह केसठ के मटिखान गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जमीन पर दखल कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. पहले दोनों में जम कर मारपीट हुई.इसके बाद दोनों पक्षों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नन्हक यादव व रामचंद्र यादव के बीच विगत कई वर्षों से सरकारी जमीनी पर दखल कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है.
शुक्रवार की सुबह नन्हक यादव मिट्टी भराई करने के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा रहे थे और नींव की खुदाई करा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जतायी, जिसके बाद मामला हिंसक हो उठा. पहले दोनों पक्षों में जम कर लाठी-डंडे चले, इसके बाद फायरिंग की गयी. फायरिंग में झूना यादव व मनोज यादव घायल हो गये.
जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में कराया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करायी. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल बाइस लोगों पर नामजद प्राथमिकी करायी गयी है, जिसमें एक पक्ष के पंद्रह व दूसरे पक्ष के आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement