न्यायिक हिरासत में आरोपितों को भेजा गया जेल
Advertisement
हत्या के प्रयास मामले में दो लोगांे ने किया सरेंडर
न्यायिक हिरासत में आरोपितों को भेजा गया जेल बक्सर, कोर्ट : हत्या के प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. नावानगर थाना कांड संख्या […]
बक्सर, कोर्ट : हत्या के प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. नावानगर थाना कांड संख्या 135/16 में रेखा देवी ने अपने गांव के 11 लोगों पर जान से मारने का प्रयास करने और मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद से ही भरत पांडेय और सुबोध पांडेय फरार चल रहे थे. इस घटना में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है.
विदित हो कि 23 सितंबर, 2016 को नामजद लोगों द्वारा भूमि विवाद को लेकर बुढ़ैला गांव निवासी रेखा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था, जिसे लेकर नावानगर थाने में 135/16 दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनाये हुए थी. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement