अंतरजातीय विवाह कराना विजेंद्र को पड़ा महंगा
Advertisement
हिरासत में लिये गये गजेंद्र के मोबाइल से खुले कई राज
अंतरजातीय विवाह कराना विजेंद्र को पड़ा महंगा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी बक्सर/ब्रह्मपुर/बगेनगोला : विजेंद्र की हत्या का राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. मूंछ की लड़ाई में विजेंद्र की हत्या की गयी है. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर राहुल सिंह और रमण सिंह सहित तीन अज्ञात […]
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बक्सर/ब्रह्मपुर/बगेनगोला : विजेंद्र की हत्या का राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. मूंछ की लड़ाई में विजेंद्र की हत्या की गयी है. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर राहुल सिंह और रमण सिंह सहित तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गजेंद्र राम को हिरासत में ले लिया है.
गजेंद्र के पास से बरामद मोबाइल से कई राज खुले हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि पूरी प्लानिंग के तहत विजेंद्र की हत्या की गयी है. फरार चल रहे हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. कुख्यात विजेंद्र और हत्या में शामिल नामजदों के विरुद्ध थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ब्रह्मपुर प्रखंड के रहथुवा गांव निवासी विजेंद्र यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी सहित दर्जनों मामले बक्सर और भोजपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
ब्रह्मपुर थाने में दर्ज हैं विजेंद्र पर कई मामले : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 53 / 2003 धारा 396 में डकैती के दौरान हत्या और लूट का मामला दर्ज है. बताते चलें कि निमेज ग्राम के ब्रह्मपुर चौरास्ता स्थित मकान में दिनदहाड़े घुस कर विदेशी राइफल लूट लिया था, उस समय घर में पुरुष सदस्य नहीं थे.
विरोध कर रही घर की महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें विजेंद्र पर नामजद प्राथमिकी दर्ज है. साथ ही ब्रह्मपुर कांड संख्या 223/3, कांड संख्या 50/05, कांड संख्या 115/09,कांड संख्या 115/09, 04/15, कांड संख्या में डकैती, अपहरण, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
प्रतिष्ठा के लिए कर दी अपने ही बाप की हत्या : अपनी बहन के अंतरजातीय विवाह से नाखुश रमण सिंह हमेशा अपने माता-पिता को बहन से कोई संबंध नहीं रखने के लिए कहता था, लेकिन तब भी वह लोग चोरी छिपे बेटी से बात करते थे. हद तो तब हो गयी, जब रमण सिंह के मना करने के बाद भी लड़की को अपने यहां बुला लिया. यह घटना 22 अप्रैल 2015 की है. इस बात को लेकर घर में काफी विवाद हुआ और रमण ने गोली मार अपने पिता कामता सिंह की हत्या कर दी. इस संबंध में उसकी मां पुष्पा देवी द्वारा पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया. बाद में पुष्पा देवी द्वारा केस उठा लिया गया और इस मामले में उसकी जमानत हो गयी.
जमानत पर आने के बाद नौ सितंबर को विजेंद्र यादव पर जानलेवा हमला किया, लेकिन उस समय वह बच गया था.
बक्सर : नगर थानाक्षेत्र के सदर अस्पताल कैंपस में संचालित एनआरसी केंद्र में शुक्रवार की रात्रि एक एनआरसी के एएनएम के साथ जमकर मारपीट की गयी है. एएनएम के साथ मारपीट एनआरसी के फीडिंग डिमोंसट्रेटर ने कमरे में बंधक बना कर की है. इसको लेकर एएनएम ने शनिवार को नगर थाने में फीडिंग डिमोंसट्रेटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एएनएम कुमारी अंशु की अफरन दूसरी एएनएम ने पहन लिया था. इसी क्रम में अफरन में दाग लग गया, जिसको लेकर दोनों एएनएम आपस में इसको लेकर उलझी हुई थीं. इसी बीच फीडिंग डिमोंसट्रेटर अमिता ने कुमारी अंशु को पिटने लगी. एएनएम कुमारी अंशु को बुरी तरह पिटाई कर एक कमरे में बंद कर दी.
उसे तबतक कमरे में बंद कर पिटा, जबतक की उसने यह नहीं कहा कि मैं इस बात को किसी को नहीं बताउंगी. किसी को नहीं बताने के शर्त पर एएनएम अंशु को कमरे से बाहर निकाला गया. बाहर निकलने के बाद अंशु सीधे नगर थाने पहुंच फीडिंग डिमोंसट्रेटर के विरुद्ध अपने साथ की गयी मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी. गौरतलब हो कि जिले में एनआरसी का संचालन ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण संस्थान शाहपुर भोजपुर द्वारा किया जाता है. ये सभी कर्मी संस्थान द्वारा ही नियुक्त किये गये हैं. केंद्र का संचालक के रूप में अमिता काम करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement