केंद्राधीक्षक ने की लिखित शिकायत, एसडीओ व डीएसपी ने की जांच
Advertisement
एसआइ ने दंडाधिकारी से किया दुर्व्यवहार, जांच शुरू
केंद्राधीक्षक ने की लिखित शिकायत, एसडीओ व डीएसपी ने की जांच डुमरांव : इंटर परीक्षा के दौरान एक महिला दंडाधिकारी से डुमरांव थाना के एसआइ द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में सोवां हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक ने वरीय अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामला […]
डुमरांव : इंटर परीक्षा के दौरान एक महिला दंडाधिकारी से डुमरांव थाना के एसआइ द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में सोवां हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक ने वरीय अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामला पुराना भोजपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इंटर परीक्षा के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात डुमरांव थाने के एसआइ कौशल किशोर सिंह किसी बात को लेकर बाल विकास परियोजना डुमरांव की महिला पर्यवेक्षिका सह महिला दंडाधिकारी योगिता सिंह से उलझ गये और
हंगामा मचाते हुए दुर्व्यवहार किया. जब वीक्षक व प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक ने हस्तक्षेप किया, तो उन्हें भी फटकार सुना दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ प्रमोद कुमार व डीएसपी कमलापति सिंह परीक्षा केंद्र पहुंच कर इस मामले की जांच की. इस मामले में केंद्राधीक्षक ने वरीय पदाधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, डीएसपी ने बताया कि केंद्र के सीसीटीवी को खंगाला जायेगा. जांच में दोषियों के खिलाफ वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement