आरोप. बरामद छात्रों ने कहा, हॉस्टल में कराया जाता था काम
Advertisement
हॉस्टल से भाग गये चार छात्र
आरोप. बरामद छात्रों ने कहा, हॉस्टल में कराया जाता था काम डुमरांव पुलिस ने भागे छात्रों को किया बरामद मामला रोहतास के मलियाबाग का, डुमरांव पुलिस ने दावथ थाने को सौंपा डुमरांव : रोहतास के मलियाबाग स्थित एक निजी स्कूल के द्वारा हाॅस्टल में रह रहे नाबालिग बच्चों से शारीरिक श्रम कराये जाने का मामला […]
डुमरांव पुलिस ने भागे छात्रों को किया बरामद
मामला रोहतास के मलियाबाग का, डुमरांव पुलिस ने दावथ थाने को सौंपा
डुमरांव : रोहतास के मलियाबाग स्थित एक निजी स्कूल के द्वारा हाॅस्टल में रह रहे नाबालिग बच्चों से शारीरिक श्रम कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र अगर श्रम से कतराते, तो उनकी पिटाई भी की जाती थी.
संचालक के इस तुगलकी फरमान से नाराज चार छात्र शनिवार की देर शाम एक साथ स्कूल के हाॅस्टल से फरार होने में कामयाब हो गये. इसकी सूचना मिलते ही स्कूल महकमें में खलबली मच गयी. संचालक ने इसकी सूचना छात्रों के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन पूरी रात खोज में जुटे रहें. परिजन डुमरांव थाने से संपर्क किये. रविवार को डुमरांव पुलिस ने चारों छात्रों को खोज निकाला. यह घटना रोहतास के दावथ थाना स्थित मलियाबाग में संचालित ज्ञान बाल आवासीय विद्यालय सह कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का है, जहां छात्र अपने भविष्य गढ़ने के लिए रहते थे. डुमरांव पुलिस ने बताया कि बरामद छात्रों में अनीश कुमार (8),
बिट्टू कुमार (7) और रविरंजन कुमार (7) को शीला सिनेमा व रेलवे स्टेशन के समीप बरामद किया गया है. जबकि रोशन कुमार अपने घर पहुंच गया है. पुलिस के अनुसार सभी छात्र बक्सर औद्योगिक थाने के जगदीशपुर गांव निवासी है. सभी छात्रों को परिजनों के साथ दावथ पुलिस को सौंप दिया गया है. दावथ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
डुमरांव पुलिस के अनुसार सभी छात्र हॉस्टल संचालक पर शारीरिक श्रम कराने, घटिया खाना देने सहित कई आरोप लगाये हैं, जिसकी पुलिस छानबीन करने में जुटी है. वहीं हॉस्टल संचालक अरुण कुमार अर्जुन ने छात्रों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई के दबाव में स्कूल से फरार हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement