Advertisement
प्रत्येक एक किलोमीटर पर पीने का पानी
कल बननेवाली मानव शृंखला को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास केसठ/ब्रह्मपुर : मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने की. बैठक में मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के संदेश पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी सब सेक्टर पदाधिकारी जोनल पदाधिकारियों ने भाग […]
कल बननेवाली मानव शृंखला को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास
केसठ/ब्रह्मपुर : मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने की. बैठक में मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के संदेश पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी सब सेक्टर पदाधिकारी जोनल पदाधिकारियों ने भाग लिया. 21 जनवरी को मानव शृंखला की सफलता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये. सभी शिक्षक व शिक्षिका अपने-अपने निर्धारित स्थान पर निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे. एक शिक्षक व दो रसोइया अपने विद्यालय के बच्चों के साथ रहेंगे. सभी बच्चियां और महिला शिक्षिका अपने दुपट्टा व साड़ी में सेफ्टी पिन का प्रयोग करेंगी .पीने का पानी का प्रबंध 1 व 2 किमी पर रहेगा. किसी भी राजनीतिक पार्टी, व्यक्तिगत व संस्थागत का झंडा, बैनर या नारा का प्रयोग नहीं करना है. सेक्टर, जोनल, चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी का मोबाइल नंबर अपने पास अवश्य रखना है. सभी विद्यालय अपने साथ फर्स्ट ऐड बॉक्स अवश्य रखेंगे
अपने साथ भारी सामान न ले जाएं : मानव शृंखला में लगे शिक्षक व छात्र मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे. इस दौरान किसी प्रकार का नशायुक्त पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे. इसके अलावे प्रतिभागियों में परची का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ स्मृति सीओ कुमार नलिनी कांत बसंत पांडेय सौरभ पाठक मनोज कुमार मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मध्य विद्यालय शिवपुर में बनाया कंट्रोल रूम : मध्य विद्यालय शिवपुर पश्चिमी को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी. इस कंट्रोल रूम का प्रभारी अजय कुमार विक्रांत को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9939475260 है.
वहीं, गुरुवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों के छात्र मानव शृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास के लिए सड़क पर उतरे. प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय निमेज, बगही मध्य विद्यालय, पांडेपुर मध्य विद्यालय, निमेज, बलुआ, उच्च विद्यालय देवकुली आदि जगहों के बच्चे हाथ-हाथ से पकड़ कर मानव शृंखला बना कर नशामुक्त बिहार बनाने का संदेश लोगों को दिये़
निकाली गयी बाइक रैली : राजपुर : शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए 21 को बनायी जानेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए बाइक रैली निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement