तैयारी . शहरी आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन बनाने की है योजना
Advertisement
वेंडिंग जोन के लिए नहीं बना प्रारूप
तैयारी . शहरी आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन बनाने की है योजना बक्सर : शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पर्षद की खाली पड़ी जमीन पर वेंडिंग जोन बनाना है. इसकी अनुशंसा शहरी आजीविका मिशन के पदाधिकारियों ने कर दी है. वेंडिंग जोन मार्च 2017 तक बन जाना है पर दुर्भाग्य यह है कि […]
बक्सर : शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पर्षद की खाली पड़ी जमीन पर वेंडिंग जोन बनाना है. इसकी अनुशंसा शहरी आजीविका मिशन के पदाधिकारियों ने कर दी है. वेंडिंग जोन मार्च 2017 तक बन जाना है पर दुर्भाग्य यह है कि अब तक इसका प्रारूप और प्राक्कलन भी नहीं बन पाया है. जिसकी जिम्मेवारी नगर पर्षद बक्सर की है. ऐसे में अंबेडकर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता सड़क किनारे सब्जी बेचने को विवश हैं. सड़क किनारे सब्जी बेचने के कारण आय दिन सत्यदेव मार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. वहीं, सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे सुरक्षित भी नहीं है. इन्हें हर पल दुर्घटना का भय बना रहता है.
बावजूद इसके नगर पर्षद वेंडिंग जोन बनाने में लापरवाह बना हुआ है.
अतिक्रमण पर डंडा चलता है तो होती है परेशानी : सब्जी विक्रेताओं के ऊपर अक्सर अतिक्रमण हटाओ अभियान का डंडा चलता है. जिस कारण इन्हें काफी परेशानी होती है. तब इन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में वेंडिंग जोन नहीं बनने का हवाला देते हुए कई बार सब्जी विक्रेता प्रशासन के साथ भिड़ जाते हैं. इस मामले में अक्सर आंदोलन भी होता है. पर फिर सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है.
दो लाख आता है राजस्व : अंबेडकर सब्जी मंडी से करीब दो लाख राजस्व आता है. पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. सबसे बड़ी असुविधा तो सड़क के किनारे सब्जी मंडी को लगाना ही है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नगर पर्षद अब तक केवल राजस्व वसूली करता है. पर सुविधाएं कुछ भी नहीं है. सब्जी विक्रेता निजामुद्दीन, मेराज, राकेश, सुमन समेत अन्य ने बताया कि सड़क के किनारे सब्जी बेचने से काफी परेशानी होती है. यदि वेंडिंग जोन बन जाता तो काफी सुविधा होती.
सुविधायुक्त रहेगा वेंडिंग जोन : वेंडिंग जोन में हर सुविधा रहेगी. सब्जी विक्रेताओं को बैठने के लिए चबूतरे, शेडिंग, चापाकल और शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी. इसकी पूरी रूप रेखा तैयार की जायेगी. इसमें करीब डेढ़ सौ दुकानों को जगह दी जायेगी. ऐसे में वेंडिंग जोन बन जाने से नगर परिषद के राजस्व की वृद्धि भी होगी.
सड़क के किनारे हो चुकी है दुर्घटना : जगह के अभाव में सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे सब्जी बेचते हैं. ऐसे में जब जगह की कमी होती है तो कई सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकानें जहां-तहां लगानी पड़ जाती है. कई बार तो लोग ट्रांसफाॅर्मर के नीचे तक दुकानें लगा देते हैं. पूर्व में टांसफाॅर्मर के नीचे दुकान लगाने वाली एक सब्जी विक्रेता महिला की मौत भी हो चुकी है. यह घटना करीब सात वर्ष पूर्व की है. दुकानदार बताते हैं कि ट्रांसफाॅर्मर के नीचे सब्जी बेचने वाली दो महिलाएं ट्रांसफाॅर्मर की आग की चपेट में आ गयी थी, दोनों महिलाएं मलहचकिया की थीं. इस घटना में एक की मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल थी. बावजूद इसके अब तक सब्जी विक्रेताओं को स्थायी जगह नहीं दी गयी.
31 मार्च तक बन जाना है वेंडिंग जोन
कहते हैं उप मुख्य पार्षद
वेंडिंग जोन बनाने की दिशा में शीघ्र ही कार्य कराया जायेगा. ताकि सब्जी विक्रेताओं को लाभ मिल सके. अन्य जगहों पर भी वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह को चिंहिृत किया जायेगा.
इफ्तेखार अहमद, उप मुख्य पार्षद, नप, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement