खुशखबरी Â, लोगों का बनने लगा हेल्थ कार्ड, एक संस्था ने की शुरूआत
Advertisement
अब िमलेगा सस्ता इलाज
खुशखबरी Â, लोगों का बनने लगा हेल्थ कार्ड, एक संस्था ने की शुरूआत बक्सर : जिले के आम लोग भी कम खर्च में अच्छे अस्पतालों में इलाज करा पायेंगे. इसकी शुरूआत एक संस्था ने की है. योजना के तहत जिले के आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसके लिए जिले में […]
बक्सर : जिले के आम लोग भी कम खर्च में अच्छे अस्पतालों में इलाज करा पायेंगे. इसकी शुरूआत एक संस्था ने की है. योजना के तहत जिले के आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसके लिए जिले में एनयूआरडीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. यह एजेंसी जिले के सभी वर्गों के लोगों को हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हेल्थ कार्ड के माध्यम से लोग अपना इलाज अच्छे व बड़े अस्पतालों में मामूली खर्च पर इलाज करा सकेंगे. कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है. संस्था द्वारा कोइ चार्ज नहीं लिया जाता है. इसके साथ ही संस्था हर प्रखंडों में आवश्यकतानुसार हेल्थ कार्ड के लाभुकों के संख्या के आधार पर एक से ज्यादा कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच प्रतिमाह नि:शुल्क करेगी.
लाभुकों का बनेगा हेल्थ कार्ड
संस्था ने जिले के निवासियों का हेल्थ कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. हेल्थ कार्ड का उपयोग लाभुक एक साल तक कर पायेंगे. प्रतिवर्ष लाभुक के हेल्थ कार्ड का ऑनलाइन रिन्यूवल होते रहेगा. हेल्थ कार्ड के माध्यम से लाभुक कंपनी के निर्धारित अस्पतालों में इलाज कराने पर विशेष छूट पा सकते हैं. जिले में इस काम को एनयूआरडीएम संस्था ने शुरू कराया है. गरीबों को मामूली रकम अदा करने पर अच्छे अस्पतालों में इलाज हो सकता है.
प्रखंडों में होगी हर माह फ्री जांच
संस्था हेल्थ कार्ड वाले सदस्यों को हर माह फ्री स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी मुहैया करायेगी. हर माह संस्था की टीम इसके लिए प्रखंडों में दौरा करेगी. इसके तहत लोगों के सुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन जैसे जांच मुफ्त में किया जायेगा. आंख के मोतियाबिंद ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण का कार्य जिला मुख्यालय में निर्धारित अस्पतालों में कराया जायेगा. नाक से दिव्यांग बच्चों की जांच के बाद आवश्यक मशीन भी संस्था द्वारा दी जायेगी.
कहते हैं अधिकारी
संस्था के सचिव आशुतोष कुमार ने बताया कि यह योजना गरीबों के लिए सहायक साबित होगी. योजना के तहत संस्था प्रतिमाह प्रखंडों में कैंप आयोजित कर हेल्थ कार्डधारी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच कराता है. इसके साथ आवश्यकता पड़ने पर कार्डधारी सदस्य को अच्छे अस्पतालों में जांच करवाया जाता है. जिसमें कार्ड धारक को इलाज कराने पर 10 से 25 प्रतिशत तक विशेष छूट मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement