बक्सर/डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिशन बालिका हाइस्कूल के चर्च में सोमवार की रात दीवार फांद कर घुसे हथियार बंद डकैतों ने फादर को बंधक बना कर लूटपाट की. विरोध करने पर डकैतों ने फादर आनंद को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. डकैत एक घंटे तक चर्च में उत्पात मचाते रहे और इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड की सहायता से छीने गये मोबाइल, कपड़े सहित कई सामान को एक खेत से बरामद किया गया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
डकैतों ने चर्च के फादर को बंधक बना कर लूटा
बक्सर/डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिशन बालिका हाइस्कूल के चर्च में सोमवार की रात दीवार फांद कर घुसे हथियार बंद डकैतों ने फादर को बंधक बना कर लूटपाट की. विरोध करने पर डकैतों ने फादर आनंद को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. डकैत एक घंटे तक चर्च में उत्पात […]
बताया जाता है कि पांच डकैत चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे और चर्च के फादर को बंधक बना लिया. इसके बाद रसोइया मेही लाल और कर्मचारी चंदन कुमार को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया. डकैत लगभग एक घंटे तक लूटपाट करते रहे. डकैतों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली और 40 हजार रुपये, मोबाइल फोन सहित कई सामान लेकर फरार हो गये. विरोध करने पर फादर को मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. फादर के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. डुमरांव के डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपितों को डॉग स्क्वायड की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से एक ऑटोचालक है, जो पूरे घटना का मास्टरमाइंड है. वहीं, विद्यालय में आता-जाता था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
विरोध करने पर फादर को मारपीट कर किया जख्मी मामला दर्ज
डॉग स्क्वायड की मदद से मोबाइल और कपड़े बरामद
चार गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement