जुटी भीड़ . शिक्षक के खाली पदों के लिए संपन्न हुई काउंसेलिंग
Advertisement
तीन फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
जुटी भीड़ . शिक्षक के खाली पदों के लिए संपन्न हुई काउंसेलिंग 705 पदों के लिए 1720 अभ्यर्थियों ने करायी काउंसेलिंग बक्सर : नगर के एमपी हाइ स्कूल में मंगलवार को जिला पर्षद और नगर पर्षद में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शिक्षक के पदों के लिए शांतिपूर्ण काउंसेलिंग संपन्न हुई. विभाग ने बताया कि […]
705 पदों के लिए 1720 अभ्यर्थियों ने करायी काउंसेलिंग
बक्सर : नगर के एमपी हाइ स्कूल में मंगलवार को जिला पर्षद और नगर पर्षद में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शिक्षक के पदों के लिए शांतिपूर्ण काउंसेलिंग संपन्न हुई. विभाग ने बताया कि इसके बाद तीन फरवरी को पुन: अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर मेरिट तय कर नियुक्ति की जायेगी. आवेदन जांच को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ काफी जुटी हुई थी. जिला पर्षद और नगर पर्षद के लिए विषयवार काउंटर बनाये गये थे. जिला पर्षद की काउंसेलिंग एक से ग्यारह काउंटरों पर हो रही थी. जबकि नगर पर्षद की काउंसेलिंग चार काउंटरों पर हुई. सामाजिक विज्ञान विषय में जिला पर्षद और नगर पर्षद दोनों काउंटरों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी. इन काउंटरों पर अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर काउंसेलिंग करा रहे थे. कुल पांच सौ सात पदों के विरुद्ध काउंसेलिंग थी,
जिसमें जिला पर्षद माध्यमिक में विभिन्न विषयों में कुल 1626 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिला पर्षद प्लस टू में 68 अभ्यर्थियों ने तथा नगर पर्षद माध्यमिक में केवल दो विषयों में पांच अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग कराया. वहीं, उच्च माध्यमिक नगर पर्षद के लिए कुल दो विषयों में मात्र दो अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग के लिए आवेदन जमा किया.
सहमती पत्र के बाद दिया जायेगा नियुक्ति पत्र : आवेदनों की जांच 18 जनवरी से ही शुरू हो जायेगी. जांच के बाद तीन फरवरी को टॉपरों से सहमति पत्र की मांग की जायेगी, जिसके बाद नियोजन पत्र दिया जायेगा. डीपीओ विनायक पांडेय ने बताया कि नियोजन अपने अंतिम चरण में है. चयनित अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर उपस्थित होने पर नियोजन पत्र दिया जायेगा.
कई विषयों के नहीं मिले शिक्षक
बक्सर. मंगलवार को नगर के एमपी हाइ स्कूल बक्सर में शिक्षक काउंसेलिंग के लिए लगे कैंप में कई विषयों के शिक्षक ही नहीं मिले. जबकि कई विषयों में रिक्त पदों के संदर्भ में काफी कम संख्या में आवेदन आये हैं. ऐसे में इस नियोजन के बाद भी जिले के हाइ स्कूलों और प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी रहेगी. जिसका दंश बच्चों को झेलना पड़ेगा. जिला पर्षद उच्च माध्यमिक में गणित, भौतिकी, इतिहास, अंगरेजी, हिंदी, जीव विज्ञान और संगीत में एक भी अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए नहीं आये. नगर पर्षद माध्यमिक में हिंदी, विज्ञान, गृह विज्ञान, ऊर्दू, संगीत, नृत्य और ललित कला में भी काेई अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए आवेदन जमा नहीं किया. यहीं हाल उच्च माध्यमिक में भी रहा. मनोविज्ञान और हिंदी छोड़कर अन्य किसी भी विषय में अभ्यर्थी नहीं आये.
सामाजिक विज्ञान में ज्यादा जुटे अभ्यर्थी
इन विषयों में आया आवेदन
जिला पर्षद माध्यमिक
विषय रिक्ति आये आवेदन
हिंदी 52 19
अंगरेजी 63 07
उर्दू 20 01
गणित 37 103
विज्ञान 25 63
सा. विज्ञान 73 1312
शा.शिक्षा 12 97
संगीत 26 14
ललित कला 02 05
नगर पर्षद उच्च माध्यमिक
विषय रिक्ति आये आवेदन
मनोविज्ञान 03 01
हिंदी 01 01
जिला पर्षद उच्च माध्यमिक
विषय रिक्ति आये आवेदन
वनस्पति विज्ञान 02 02
गृह विज्ञान 07 02
अर्थशास्त्र 05 19
सामाजशास्त्र 14 01
मनोविज्ञान 19 02
भूगोल 06 05
रसायन 28 25
नगर पर्षद माध्यमिक
विषय रिक्ति आये आवेदन
अंगरेजी 03 01
संस्कृत 04 04
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement