17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमंग के साथ 2017 का किया वेलकम

उत्साह. नये साल के जश्न में देर रात तक चला बधाइयों का दौर, डीजे की धुन पर झूमे युवा बक्सर : नये साल के जश्न में रविवार को बक्सर शहर पूरी तरह डूबा रहा. डीजे की धुन पर युवा झूमते नजर आये. शनिवार की रात घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची लोग मोबाइल […]

उत्साह. नये साल के जश्न में देर रात तक चला बधाइयों का दौर, डीजे की धुन पर झूमे युवा

बक्सर : नये साल के जश्न में रविवार को बक्सर शहर पूरी तरह डूबा रहा. डीजे की धुन पर युवा झूमते नजर आये. शनिवार की रात घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची लोग मोबाइल से हैप्पी न्यू इयर व नव वर्ष की बधाई देने लगे. नये वर्ष की स्वागत के लिए लोग सड़कों पर भी रंगोली बनाकर हैप्पी न्यू इयर 2017 लिखे हुए थे. वहीं, सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. मंदिरों में माथा टेक लोगों ने अपने बेहतर भविष्य की कामना की. शहर के होटलों में नये साल को लेकर विशेष तैयारी की गयी थी.
होटलों में देर रात तक पार्टी का दौर चला. डीजे की धुन पर युवाओं ने जम कर मस्ती की. जिले में कोई अप्रिय घटना न घटे. इसके लिए पिकनिक स्पॉट से लेकर शहर के पार्क एवं गंगा घाटों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. नये साल 2017 की तैयारी को लेकर होटलों में खासा इंतजाम किया गया था. नया साल मतलब जश्न का मौका. इस मौका को हर कोई अपने अंदाज से मनाया.
वेलकम टू 2017 हैप्पी न्यू इयर
रात 12 बजे से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. 2017 का जैसे ही आगाज हुआ लोग झूम उठे . रात के 12 बजते ही पूरा शहर झूमने लगा. जगह-जगह लोग जश्न मनाते देखे गये. अहले सुबह गंगा घाटों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी. ठंड के मौसम में लोगों ने गंगा में स्नान कर मंदिरों में माथा टेका. वहीं, मंगला भवानी और कामख्या मंदिर में लोग देवी का दर्शन कर माथा टेके.
पिकनिक स्पॉट पर सख्त दिखी पुलिस : डुमरांव. नव वर्ष को लेकर शहर के मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिखी. न्यू इयर के सेलिब्रेट के दौरान मनचलों पर पुलिस की पैनी निगाहें जमी रही.
शहर के काली आश्रम मंदिर, डुमरेजनी मंदिर, बाबा जंगली नाथ मंदिर परिसर में महिला पुलिस के अलावे पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. डीएसपी कमला पति सिंह ने बताया कि पिकनिक स्थलों पर उत्साहित युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे. कई जगहों पर शहरवाशी परिवार संग पिकनिक का आनंद भी उठाते हैं. इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मुहैया करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें