17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

चौकसी. सेंट्रल जेल समेत उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, छापेमारी के लिए पांच टीमें गठित पूर्वी चंपारण और छपरा में भी पुलिस ने की छापेमारी आज सौंपा जायेगा प्रधान सचिव को रिपोर्ट बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुए पांच कुख्यात कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पांच टीमें गठित की गयी हैं. इसके […]

चौकसी. सेंट्रल जेल समेत उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, छापेमारी के लिए पांच टीमें गठित

पूर्वी चंपारण और छपरा में भी पुलिस ने की छापेमारी
आज सौंपा जायेगा प्रधान सचिव को रिपोर्ट
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुए पांच कुख्यात कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पांच टीमें गठित की गयी हैं. इसके साथ ही सेंट्रल जेल समेत उप कारा की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर दी गयी है. बंदियों से मिलने आने-जानेवाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने मोतिहारी और छपरा में सघन छापेमारी की. हालांकि अब तक किसी भी बंदी की कोई सूचना नहीं मिल सकी है. इस संबंध में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही सभी बंदी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
इधर गृह कारा विभाग द्वारा प्रधान सचिव को आज रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. विदित हो कि 31 दिसंबर को खिड़की तोड़कर पांच कुख्यात बंदी बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हो गये थे, जिसके बाद बक्सर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के एक दिन बाद बक्सर सांसद सेंट्रल जेल पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से प्रशासन को सीख लेने की आवश्यकता है.
32 सीसी टीवी कैमरे के पहरे में है सेंट्रल जेल : बक्सर सेंट्रल जेल में बंदियों पर निगरानी रखने के लिए 32 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं. सभी कैमरे सुचारु रूप से कार्य भी कर रहे हैं. घटना के दिन घना कोहरा होने की वजह से कुछ स्पष्ट वीडियो फुटेज में दिखायी नहीं दे रहा है. जिसका बंदियों ने भरपूर फायदा उठाया और खिड़की तोड़ कर जेल से फरार हो गये. इस संबंध में जेल उपाधीक्षक ने बताया कि लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना घटित हुई है, जो भी कर्मी की लापरवाही सामने आयेगी.
उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जेल से फरार होने के बाद बंदियों के घर पर स्थानीय पुलिस भी नजर रखे हुए है. इसके साथ ही संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस को अनुमान है कि फरार होने के बाद बंदी अपना पहचान छुपाने के लिए बाल, दाढ़ी और मूंछ मुड़ा सकते हैं, ताकि किसी को उनका पता नहीं चल पाये.
बगेनगोला. जेल से फरार पचास हजार रुपये का इनामी कुख्यात सोनू सिंह की तलाश में पुलिस उसके गांव पहुंची. पुलिस ने पूरे गांव की अच्छी तरह से तलाशी ली. लेकिन, हाथ कुछ नहीं लगा.
जानकारी के अनुसार कुख्यात सोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए डुमरांव डीएसपी कमला पति सिंह ने रविवार की सुबह सोनू के गांव कांट पहुंच गये. डीएसपी ने पूरे गांव समेत उसके घर की तलाशी ली. लेकिन, उसे कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस को देखते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सोनू के समर्थक भागते दिखे. पुलिस पूरे गांव पर नजर रख रही है. पुलिस को शक है कि सोनू अपने गवाह को मारने के लिए आ सकता है. डुमरांव डीएसपी कमला पति सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोनू सिंह अपने घर में छिपा हुआ है. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
कांट गांव में पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार की रात चार अन्य कैदीयों के साथ बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हो गया. सोनू सिंह पर कई संगीन मामले ब्रह्मपुर थाने में दर्ज हैं. वह अपहरण, हत्या जैसे कांडों का वांछित है. बक्सर सेंट्रल जेल में एक साल से कैद था. सोनू सिंह के जेल से भागने की खबर से कांट गांव में दहशत का माहौल बन गया है. सोनू के पिता बलिराम सिंह हत्या के जुर्म में अभी भी बक्सर जेल में बंद है.
सोनू सिंह का अपराध के दुनिया में ज्यादा दिन नहीं हुआ, लेकिन थोड़े ही दिनों में दो-दो हत्याएं, अपहरण जैसी घटनाओं से वह चर्चा में आ गया. साेनू 2010 में सुनील सिंह कांट गांव का अपहरण कर हत्या कर दी थी. वर्ष 2011, में गांव के ही सुदामा सिंह को गोली मार दी. वर्ष, 2012 में ब्रह्मपुर पुलिस ने महाराज गंज एनएच 84 से उसके तीन साथियों संग सोनू को हथियार के साथ गिरफ्तार की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें