डुमरांव : डुमरांव पुलिस को शुक्रवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना समेत दो लोगों को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज स्टेशन के समीप से धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों में कुख्यात अपराधी सह वाहन चोर गिरोह का मुख्य सरगना रंजय सिंह उर्फ बुढ़ा सिंह. बलिया के कमलेश सिंह उर्फ विक्की सिंह बताया जाता है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी के बोलेरो व 14 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.
डुमरांव थाना में शनिवार को डीएसपी कमलापति सिंह ने इसका खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि बुढ़ा सिंह अपराध जगत का चर्चित व्यक्ति है. इस अपराधी पर हत्या, लूट, चोरी, राहजनी सहित अन्य दर्जनों मामले डुमरांव, कृष्णाब्रहम, कोरानसराय और बगेन थाने में दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की अपराधी बोलेरो वाहन पर गांजा की खेप लेकर बगेन गांव की ओर जा रहे हैं. जैसे ही बोलेरो दिखी पुलिस ने पीछा शुरू किया.
टुड़ीगंज रेल गुमटी के समीप धर दबोचा. वाहन भी चोरी की है, जो अपराधियों ने बगेन थाना के कैथी मुखिया मुनमुन सिंह के दरवाजे से उड़ायी थी. पुलिस के अनुसार अपराधी आठ बार जेल भेजा जा चुका है. इस पर कई बार गांजा तस्करी का भी आरोप है. अपराधियों का गिरोह इलाके से वाहनों की चोरी कर यूपी व झारखंड आदि राज्यों में खपाते थे. मौके पर कृष्णाब्रहम थाना रंजीत कुमार, बगेनगोला थानाध्यक्ष दीपक राव, डुमरांव के सुबोध रहे.