भोजपुर : बिहारमें भोजपुर जिले के पीरो में हुए तनाव में एकतरफा कार्रवाई को लेकरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राजदप्रमुख लालू प्रसाद यादव, गृह सचिव आमिर सुबहानी, आइजी पटना नैयर हसनैन खां और शाहाबाद के डीआइजी मो रहमान के खिलाफ आरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में तीन परिवाद दायर किये गये हैं.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में हसन बाजार ओपी के सुखरौली गांव निवासी चंदन शर्मा, पीरो के मातादीन टोला के धर्मेंद्र चौधरी तथा पीरो थाने के ओझवलिया गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह ने परिवाद दायर किया है़

