मामला किराना व्यवसायी को गोली मारने का
Advertisement
अवैध संबंध के विरोध पर मारी गोली
मामला किराना व्यवसायी को गोली मारने का छोटे भाई के साढू ने दी थी धमकी, परिजनों ने थाने में की थी शिकायत डुमरांव/सिमरी : शुक्रवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी मनोज साह को गोली मार जख्मी कर दिया. व्यवसायी की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर छोटे […]
छोटे भाई के साढू ने दी थी धमकी, परिजनों ने थाने में की थी शिकायत
डुमरांव/सिमरी : शुक्रवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी मनोज साह को गोली मार जख्मी कर दिया. व्यवसायी की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर छोटे भाई शिवजी साह के साह के साथ अपने घर दुधीपट्टी लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. परिजनों के अनुसार अपराधी छोटे भाई शिवजी साह को मारने के लिए आये थे. लेकिन अंधेरा होने के कारण गोली बड़े भाई को लग गयी.
छोटे भाई ने की हैं दो शादियां
जख्मी व्यवसायी के छोटे भाई शिवजी साह ने दो शादियां की हैं. आठ वर्ष पूर्व पहली शादी पुराना भोजपुर निवासी दुर्गा कुमारी के साथ हुई थी, लेकिन बच्चा नहीं होने के कारण शिवजी ने दूसरी शादी रामगढ़ निवासी आरती कुमारी के साथ की. दूसरी पत्नी के आते ही घर में विवाद खड़ा हो गया. आये दिन पहली पत्नी ने अपनी बड़ी बहन के घर बक्सर आना-जाना शुरू कर दिया.
पांच वर्षों से चल रहा था अवैध संबंध
परिजनों के अनुसार पहली पत्नी दुर्गा कुमारी पति के दूसरी शादी के बाद अपनी बड़ी बहन के यहां ही अधिकतर रहने लगी. इस दौरान जीजा से अवैध संबंध बन गया. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद कायम हो गया. एक वर्ष पूर्व बक्सर में ही दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना भी हुई थी़
व्यवसायी के चिंतित परिजन.
परिजनों ने थाने को किया था अागाह
इस मामले को लेकर छोटे भाई के साढू ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने धमकी देने की बात लिखित तौर पर बतायी थी, लेकिन पंचायती के दौरान मामला सुलझ गया था और दोनों परिवार अपने अपने घर चले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement