14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेन के रियल मैड्रिड पैलेस में विराजेंगी मां दुर्गा

बक्सर : शहर के नयी बाजार मठिया मोड़ पर माता दुर्गा स्पेन के रियल मैड्रिड पैलेस में भारत माता के स्वरूप में विराजेंगी. पंडाल को अंतिम रूप देने में स्थानीय मिस्त्री रात दिन काम में लगे हुए हैं. इस समिति की खासियत यह है कि पहली बार समिति स्थानीय कारीगरों को पूजा पंडाल व मूर्ति […]

बक्सर : शहर के नयी बाजार मठिया मोड़ पर माता दुर्गा स्पेन के रियल मैड्रिड पैलेस में भारत माता के स्वरूप में विराजेंगी. पंडाल को अंतिम रूप देने में स्थानीय मिस्त्री रात दिन काम में लगे हुए हैं. इस समिति की खासियत यह है कि पहली बार समिति स्थानीय कारीगरों को पूजा पंडाल व मूर्ति का निर्माण करवा रही है. माता की आकर्षक मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. नवयुवक दुर्गापूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. समिति पिछले सात साल से इस जगह पर पूजा करा रही है. पंडाल के आकर्षक साज सज्जा के लिए लाइट, साउंड एवं डेकोरेशन की जिम्मेदारी स्थानीय एक एजेंसी को सौंपा गया है.

मैड्रिड पैलेस में होगा माता का दर्शन : नवयुवक दुर्गा पूजा समिति वर्ष 2009 से ही नयी बाजार मठिया मोड़ पर पूजा करा रही है. इस साल पंडाल का स्वरूप पूरी के स्पेन का रियल मैड्रिड पैलेस का दिया जा रहा है़ पंडाल को स्थानीय कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पंडाल निर्माण में होगा खर्च : नवयुवक दुर्गापूजा समिति द्वारा बनाया जा रहा मैड्रिड पैलेस को बनाने में करीब पांच लाख से ज्यादा रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. सबसे ज्यादा पंडाल के सजावट में खर्च होगा. साथ ही मूर्ति निर्माण पर भी 70 हजार से ज्यादा खर्च होने है. पंडाल निर्माण बंगाल के मिस्त्री ललन पाल की टीम कर रही है. वहीं, मूर्ति निर्माण का कार्य स्थानीय मिस्त्री मोहन प्रसाद सारीमपुर के टीम कर रही है.
सजावट होगा आकर्षक :मठिया मोड़ पर बन रहे स्पेन के रियल मैड्रिड पैलेस की सजावट के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सजावट में लगभग दो लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है़ चौरास्ता होने के चलते दोनों तरफ से सजावट और लाइट की व्यवस्था इस बार अलग की जा रही है.
समिति के सदस्य हैं : इस बार समिति के अध्यक्ष तुफानी सिंह, नंद बिहारी, सरोज कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, गुड्डू कुमार, शैलेंद्र कुमार, वकील सिंह, विक्की हैं.
सिर्फ सजावट पर खर्च होंगे दो लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें