8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की हत्या कर शव फेंका, दुष्कर्म की आशंका

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर मंगलवार की सुबह युवती का शव मिला. नदी किनारे युवती का शव होने की सूचना पर बरारी पुलिस घाट पर पहुंची. शव को मायागंज स्थित अस्पताल लाया गया. युवती के गले पर गहरा निशान है. युवती की हत्या… आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती […]

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर मंगलवार की सुबह युवती का शव मिला. नदी किनारे युवती का शव होने की सूचना पर बरारी पुलिस घाट पर पहुंची. शव को मायागंज स्थित अस्पताल लाया गया. युवती के गले पर गहरा निशान है.

युवती की हत्या…
आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की गला दबाकर या फांसी लगा कर हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया. युवती के शव को देख कर इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसके गले पर एक गहरे निशान के अलावा कुछ और भी निशान थे जिससे लगता है कि उसे मारने में एक से ज्यादा लोगों का हाथ है. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है. उसके शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा ताकि उसकी पहचान हो सके.
बरारी के किसी लॉज की छात्रा होने की आशंका
हनुमान घाट पर सुबह ही लाेगों की नजर युवती के शव पर पड़ गयी. शव पाये जाने की खबर फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये पर युवती को कोई पहचान नहीं सका. युवती देखने से किसी अच्छे घर की लग रही है. उसने ट्राउजर व टी-शर्ट पहना था. उसने नथ भी पहना हुआ था. वहां मौजूद लोगों ने आशंका व्यक्त की कि युवती बरारी में ही किसी लॉज की छात्रा रही होगी. हालांकि किसी भी लॉज के मालिक या छात्र-छात्राओं ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी है.
ऑनर किलिंग की भी जतायी जा रही आशंका
युवती का शव मिलने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस युवती की हत्या कहीं और की गयी और उसके शव को बरारी में फेंक दिया गया हो. युवती के गले पर पड़े ताजा निशान से लग रहा है कि उसकी हत्या सोमवार की रात ही की गयी है. युवती की हत्या को कोई प्रेम संबंध से जोड़ रहा है तो कोई उसकी हत्या को ऑनर कीलिंग का मामला बता रहा है. सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच में ही सामने आ पायेगा.
बरारी के हनुमान घाट के पास मिला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें