Advertisement
शराब की तस्करी के लिए सेफ बनीं ट्रेनें
बक्सर : ट्रेनों के जरिये शराब की तस्करी करनेवाले तस्करों ने पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की नींद उड़ा दी है. जिले में प्रतिदिन शराब की बरामदगी से यह साफ हो गया है कि शराब पर बक्सर में रोक लगाने में पुलिस असफल साबित हो रही है. तस्करों ने शराब का कारोबार करने को […]
बक्सर : ट्रेनों के जरिये शराब की तस्करी करनेवाले तस्करों ने पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की नींद उड़ा दी है.
जिले में प्रतिदिन शराब की बरामदगी से यह साफ हो गया है कि शराब पर बक्सर में रोक लगाने में पुलिस असफल साबित हो रही है. तस्करों ने शराब का कारोबार करने को लेकर पैसेंजर और वाराणसी एक्सप्रेस को मयखाना एक्सप्रेस बना लिया हैं. कारोबारियों में पुलिस और उत्पाद विभाग का तनिक भी भय नहीं दिख रहा है. शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा एक टीम का भी गठन किया गया है.
कारोबारी शराब से भरा बैग कहीं और रख, बैठते हैं अलग : कारोबारी पकड़े जाने के डर से शराब कोट्रेन के अलग स्थानों पर रख दूसरी जगहों पर बैठते हैं. ऐसे में छापेमारी के दौरान शराब तो बरामद हो जाती है, लेकिन कारोबारी पुलिस के हाथ से निकल जाते हैं. कभी-कभी तो यात्री भी इन शराब तस्करों की करनी का शिकार हो जाते हैं, जिस यात्री के पास में ये बैग रखे होते हैं, पुलिस उन्हें पकड़ लेती है.
ट्रेनों से नहीं कर सकेंगे कारोबारी शराब की तस्करी : शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जीआरपी और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सभी ट्रेनों में सादे लिवास में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही वो उन लोगों पर भी नजर रखेंगे, जो अपने सामान को दूसरी जगहों पर रख अलग जाकर बैठ जाते हैं. ऐसे करने वाले लोगों को सादे ड्रेस में तैनात जवान उनके सामान की जांच करेंगे. ऐसे में शराब मिलती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement