23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के 84.30 फीसदी आवेदनों को किया गया निष्पादित

buxar news : डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गयी

बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गयी. डॉ. अंबेडकर सम्रग सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर की समीक्षा की गयी, जिसमें डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बक्सर जिले में प्राप्त कुल 45516 आवेदनों में से 33392 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. निष्पादन का प्रतिशत 84.30 है. आधारभूत संरचना में निष्पादन का औसत कम पाया गया, जिसके आलोक में डीएम ने शत-प्रतिशत निष्पादित करने के लिए सभी बीडीओ एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही विभागीय संरचनाओं की समीक्षोपरांत डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग बक्सर को 520 आसन्न वाले अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका 2 आवासीय उच्च विद्यालय अदफा डुमरांव एवं सावित्री फूले बालिका छात्रावास पांडेयपटी बक्सर के कार्यों में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया. नवनिर्मित 720 आसन्न वाले डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय महदह बक्सर की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना को निर्देश दिया कि भवन के कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बक्सर एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel