23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच से 12 घंटे तक लेट रहीं कई ट्रेनें

परेशानी. दानापुर मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनों की रफ्तार पर लग गया है ब्रेक बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड से गुजरनेवाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जो अपने निर्धारित समय से शनिवार को बक्सर स्टेशन पहुंची हों. आठ घंटे की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को चार […]

परेशानी. दानापुर मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनों की रफ्तार पर लग गया है ब्रेक

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड से गुजरनेवाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जो अपने निर्धारित समय से शनिवार को बक्सर स्टेशन पहुंची हों. आठ घंटे की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को चार घंटे तक स्टेशन पर बैठना पड़ा. ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. वहीं, ऊमस भरी गरमी में ट्रेनों का इंतजार और ही परेशानी भरा साबित हो रहा है. सही सूचना भी यात्रियों को नहीं मिल रही है. ट्रेनों के लेट परिचालन होने से कई यात्रियों के काम पूरी तरह बाधित भी हो जा रहा है. यही नहीं कुछ लोगों ने तो अपना रिजर्वेशन ही कैंसिल करा लिया है, जिससे रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.
12 घंटे विलंब रही गरीब रथ एक्सप्रेस : गरीब रथ 12 घंटे विलंब से डाउन में बक्सर स्टेशन पहुंची. इसका समय तीन बज कर 46 मिनट है. जबकि यह ट्रेन 12 घंटे बाद बक्सर स्टेशन पहुंची. गरीब रथ प्रतिदिन लेट से बक्सर स्टेशन पहुंच रही है. वहीं, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेल यात्रा बना परेशानी का सबब, फजीहत झेल रहे यात्री : रेलवे का स्लोगन मुस्कान के साथ सफर, लेकिन यह स्लोगन अब यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. महिला प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण आये दिन महिलाओं के साथ छीना झपटी की वारदातें हो रही हैं. सुविधा के नाम पर यात्रियों को कुछ नहीं मिल रहा है.
आठ घंटे की दूरी तय करने के लिए चार घंटे से ट्रेन के इंतजार में कई यात्री बैठे रहे. ये एक दिन का हाल नहीं है. एक माह के आंकड़े को देखें, तो प्रतिदिन दानापुर डिवीजन से गुजरनेवाली ट्रेनों का लेटलतीफ परिचालन जारी है. कई ट्रेनें पांच से 12 घंटे तक विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल डाउन की तरफ जानेवाली ट्रेनों का है.
ऊमस भरी गरमी में यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
इन ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
गरीब रथ (अप) : 12 घंटा
ब्रह्मपुत्र मेल (डा) : एक घंटा
ब्रह्म्पुत्र मेल (अप) : चार घंटे
पटना-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (डा) : दो घंटे
आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस (अप) : सात घंटे
कामख्या एक्सप्रेस (डा) : एक घंटा
सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस (अप) : 20 मिनट
आनंद विहार-पटना स्पेशल (डा) : चार घंटे
क्या कहते हैं यात्री : स्टेशन पर सुविधा नहीं, विलंब से हुई परेशानी
ब्रह्मपुत्रा से दीमापुर जाना है. यूपी के कोटवा गांव से बक्सर स्टेशन पर आये हैं. आने पर पता चला कि ट्रेन चार घंटे लेट से पहुंचेगी. प्लेटफॉर्म पर कोई सुविधा नहीं है, जिससे समय कट सके.
श्याम नारायण प्रसाद, यात्री
दीमापुर जाना है. 11 बजे घर से निकल गयी, ताकि समय से गाड़ी पकड़ें. आने पर पता चला कि ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे लेट है. महिला प्रतीक्षालय भी नहीं है. सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है.
माला देवी, यात्री
मथुरा-पटना एक्सप्रेस से पटना जाना है, लेकिन स्टेशन आने पर पता चला कि ट्रेन दो घंटे लेट है. दो घंटे से स्टेशन पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
आलोक सिंह, यात्री
ट्रेनों का परिचालन लेटलतीफ होने से समय से कोई काम नहीं हो पा रहा है. प्रतिदिन सभी ट्रेनें लेट से पहुंच रहीं हैं.
निर्मला सिंह, यात्री
स्टेशन पर समय काटना फजीहत झेलने के बराबर है. ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रूबी कुमारी, यात्री
वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में मेरा रिजर्वेशन है. निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही प्लेटफॉर्म पर आ गया था, ताकि समय से गाड़ी मिल सके. आने के बाद पता चला कि ट्रेन दो घंटे लेट पहुंचेगा. स्टेशन पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं.
शिवशंकर सिंह, यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें