डुमरांव : बाल विकास परियोजना के अंतर्गत प्रखंड की 16 पंचायतों में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों के बीच विकास समिति अध्यक्ष व गण्यमान्य लोगों की उपस्थित में पोशाक राशि का वितरण किया गया. नगर के वार्ड संख्या 21 ठठेरी बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 पर विकास समिति अध्यक्ष दुर्गा देवी व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दीपक तिवारी के देख-रेख में पोशाक राशि का वितरण सेविका अर्चना जायसवाल के द्वारा किया गया़
केंद्र संख्या 168 पर विकास समिति अध्यक्षा राजकुमारी देवी व पोषक क्षेत्र विमलेश सिंह की उपस्थिति में सेविका किरण देवी ने राशि का वितरण बच्चों के परिजनों के बीच किया. वार्ड संख्या 16 स्थित केंद्र संख्या 163 पर सेविका ललिता देवी और राम लगन कहार की गली स्थिति केंद्र संख्या 11 पर वार्ड सदस्य चुनमुन प्रसाद वर्मा, विकास समिति अध्यक्ष सोनी देवी की देखरेख में राशि बांटी गयी. मौके सेविका चमेली देवी सहित पोषक क्षेत्र के बच्चों के परिजन उपस्थित रहे़
वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 पर विकास समिति अध्यक्ष नीलम देवी, वार्ड सदस्य की मौजूदगी में राशि बांटी गयी. पुराना भोजपुर कोड संख्या 177 और 118 पर नवनिर्वाचित मुखिया ललिता देवी, वार्ड सदस्य संजय सिंह, गुड़ी देवी की उपस्थिति में सेविका विनीता कुमारी ने बच्चों के बीच राशि बांटी. इस बाबत सेविकाओं ने बच्चों के परिजनों से ड्रेस खरीद कर रसीद जमा करने की बात कही. वहीं, बच्चे पोशाक की राशि पाकर काफी खुश थे.