सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को लिखा पत्र
Advertisement
काट रहा उम्रकैद की सजा खेलना चाहता है शतरंज
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को लिखा पत्र विश्वनाथन आनंद से प्रेरित है आनंद स्वर्णकार स्वीकृति मिलती है, तो कई कीर्तिमान करेंगे हासिल बक्सर (कोर्ट) : बक्सर सेंट्रल जेल में हत्या एवं हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी […]
विश्वनाथन आनंद से प्रेरित है आनंद स्वर्णकार
स्वीकृति मिलती है, तो कई कीर्तिमान करेंगे हासिल
बक्सर (कोर्ट) : बक्सर सेंट्रल जेल में हत्या एवं हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी है.
उदवंतनगर थाने के गजराजगंज गांव के रहनेवाले बृजबिहारी स्वर्णकार का पुत्र आनंद स्वर्णकार सत्र वाद संख्या 165/2001 का अभियुक्त है. उसने पत्रांक संख्या 281, दिनांक 20.6.2016 द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र लिख कर जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी है.
विश्वनाथन आनंद से प्रेरित आनंद स्वर्णकार का कहना है कि अगर उसे प्रतियोगिता में भाग लेने की स्वीकृति मिलती है, तो वह
कई कीर्तिमान हासिल कर सकता है. बंदी ने मार्मिक ढंग से लिखे पत्र में अनुमति प्रदान करने की याचना की है.
कैदी ओमप्रकाश बना चर्चित चिकित्सक
बक्सर ओपेन जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी ओमप्रकाश पांडेय बक्सर के चर्चित चिकित्सकों में अपना स्थान बना चुका है. होमियोपैथ के सहारे कई असाध्य एवं पुराने रोगों को पूरी तरह से ठीक कर देने के कारण उसके पास प्रतिदिन दर्जनों रोगी पहुंच रहे हैं. इस संबंध में बक्सर व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता दिग्विजय कुमार सिंह बताते हैं कि वे विगत कई वर्षों से घुटने के दर्द से परेशान थे, जिसे कैदी डॉक्टर ने पूर्णत: ठीक कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement