मजदूरों ने जान पर खेल कर बचायी महिला और बच्चों की जान
Advertisement
महिला ने दो बच्चों के साथ गंगा में लगायी छलांग
मजदूरों ने जान पर खेल कर बचायी महिला और बच्चों की जान बक्सर : शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार की आधी रात अजीब वारदात हुई. एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी. तट के पास काम कर रहे मजदूरों ने पानी में भारी-भरकम वस्तु गिरने की आवाज सुनी […]
बक्सर : शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार की आधी रात अजीब वारदात हुई. एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी. तट के पास काम कर रहे मजदूरों ने पानी में भारी-भरकम वस्तु गिरने की आवाज सुनी तो उस तरफ लपके.
उन्होंने देखा कि 24 साल की महिला पानी में डूब रही है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से इन सभी से उसे बचा लिया. इसकी तत्काल सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल राघव दयाल उन्हें थाने ले आये. पूछताछ में पता चला कि राजकुमारी रोहतास जिले के थाना सूर्यपुरा ग्राम टकनपुर की रहने वाली है.
उसके साथ तीन साल की बेटी और गोद में 14 माह को बेटा था. बेटी को उसने तट पर खड़ा किया और स्वयं बेटे के साथ पानी में कूद पड़ी. मां-मां करती बेटी भी पानी में कूदने ही वाली थी तब तक लोगों ने उसे बचा लिया. महिला ने ऐसा क्यूं किया बार-बार पूछने पर भी उसने नहीं बताया. बाद में इसकी सूचना उसके पति रविशंकर साह को फोन से लोगों ने दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement