बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर प्रधानाध्यापक को दिया गया निर्देश
Advertisement
बच्चों की उपस्थिति को ले अभिभावक के साथ करें गोष्ठी करने का निर्देश
बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर प्रधानाध्यापक को दिया गया निर्देश उर्दू प्राथमिक विद्यालय, चिलहरी में सभी शिक्षक मिले मौजूद डुमरांव : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न चार विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया़ इसमें मध्य विद्यालय, नावाडेरा में सभी शिक्षक उपस्थित रहे़ एक शिक्षक अवकाश पर रहे, तो […]
उर्दू प्राथमिक विद्यालय, चिलहरी में सभी शिक्षक मिले मौजूद
डुमरांव : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न चार विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया़ इसमें मध्य विद्यालय, नावाडेरा में सभी शिक्षक उपस्थित रहे़ एक शिक्षक अवकाश पर रहे, तो दूसरे शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर रही़ विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालित पाया गया़
जबकि विद्यालय में 68 प्रतिशत उपस्थिति पर बीईओ ने प्रधानाध्यापक को जुलाई माह में अस्सी प्रतिशत उपस्थित को लेकर अभिभावक के साथ गोष्ठी कर उपस्थिति में वृद्धि करने का सख्त निर्देश दिया़ वहीं मध्य विद्यालय चिलहरी में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये़ इसमें रविशंकर सिन्हा का छुट्टी का आवेदन निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा अंकित किया गया़ जबकि मनीष कुमार के बारे में बताया गया कि श्री कुमार दुर्घटना में जख्मी हो गये है़
इस बाबत बीइओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि आकस्मिक अवकाश पंजी, एमडीएम पंजीकरण को हमेशा संधारित कर संचालित करें. वहीं नामांकन के विरुद्ध उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाया गया़ अस्सी प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थित को लेकर अभिभावक के साथ गोष्ठी करने का निर्देश दिया़ वहीं उर्दू प्राथमिक विद्यालय चिलहरी में सभी शिक्षक उपस्थित मिले. वहीं शाहिदा खातून विशेष अवकाश तथा अब्दुल खैर नये विद्यालय संचालन हेतु प्रतिनियुक्त है़ विद्यालय में जमीन के अभाव में किचेन शेड नहीं बनाया गया़ यहां भी बच्चांें की उपस्थिति संतोषजनक नहीं मिला़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement