डुमरांव : रात हो या दिन ऊमस भरी गरमी से लोग काफी परेशान हैं. इस ऊमस भरी गरमी में लोगों को बिजली की आंखमिचौनी की समस्या झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली कब आती है और कब चली जाती लोगों को इसका पता ही नही चलता़ लगातार चार दिनों से अनुमंडल के कोरानसराय, नावानगर, चौगाई, केसठ सहित अन्य क्षेत्रों में शाम ढलते ही बिजली गुल हो जाती है़
ग्रामीण सरोज, राकेश, मंगल आदि का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने की बात हमेशा कही जाती रही है. इसके बावजूद बिजली की हालत खराब है. लोगों को बिना बिजली के ही रात-रात भर जग कर किसी तरह रात गुजारनी पड़ रही है. इसे दुभाग्य कहें या विभागीय लापरवाही कि इतनी गरमी में बिजली ना मिले और समय से बिजली बिल जमा करे तब भी इसी दौर गुजरना पड़ रहा है़ बिजली की आवाजाही से काफी परेशानी होती है़ इस हालत में परेशानी उस समय बढ़ जाती है जब छोटे-छोटे बच्चे रात को गरमी से तंग होकर रोने और चिल्लाने लगते है़ं