Advertisement
बंगाल का मोस्टवांटेड अपहरणकर्ता धराया
बंगाल व बक्सर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी, करोड़पति व्यवसायी को किया था अगवा डुमरांव : बंगाल के बाकूडा जिले में व्यवसायियों के अपहरण कर मोटी रकम वसूलनेवाले अपहरणकर्ता गिरोह के मोस्टवांटेड सरगना दिलीप राय उर्फ राजभर राय को संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार की देर शाम कोरानसराय पुलिस ने कोरान बाजार से गिरफ्तार कर […]
बंगाल व बक्सर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी, करोड़पति व्यवसायी को किया था अगवा
डुमरांव : बंगाल के बाकूडा जिले में व्यवसायियों के अपहरण कर मोटी रकम वसूलनेवाले अपहरणकर्ता गिरोह के मोस्टवांटेड सरगना दिलीप राय उर्फ राजभर राय को संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार की देर शाम कोरानसराय पुलिस ने कोरान बाजार से गिरफ्तार कर लिया. सोनामुखी थाने की पुलिस के अनुसार, बंगाल के बाकूडा जिला स्थित सोनामुखी मंडी से करोड़पति व्यवसायी भानूवेंद्र उछई को दुकान से घर जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था और छोड़ने के एवज में परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गयी थी.
इस घटना के बाद सोनामुखी मंडी के व्यवसायी दहशत में थे. पुलिस के दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गयीं. अचानक छापेमारी के दौरान अपहरणकर्ता गिरोह के दो सदस्यों सहित व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके बाद गिरोह के सरगना दिलीप फरार हो गया था. पुलिस को भनक मिली की सरगना बक्सर के कोरानसराय थाने के कोरान बाजार निवासी है.
बंगाल पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ विगत दो दिनों से संयुक्त छापेमारी कर रही थी. अचानक छापेमारी के दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष नंदन कुमार की नजर कोरान बाजार की एक दुकान पर गयी, जहां दिलीप बैठ कर गप्पें मार रहा था. पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई पूरी की और बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement