हुई परेशानी. कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा बाधित
Advertisement
आंधी-पानी ने मचायी तबाही
हुई परेशानी. कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा बाधित कई घंटे गुल रही बिजली बारिश से किसान खुश बागों में आम टूट कर गिरा बक्सर/राजपुर : शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी और पानी ने जिले में जम कर कहर बरपाया़ इससे बहुत से किसानों को नुकसान भी हुआ. ग्रामीणों ने […]
कई घंटे गुल रही बिजली
बारिश से किसान खुश बागों में आम टूट कर गिरा
बक्सर/राजपुर : शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी और पानी ने जिले में जम कर कहर बरपाया़ इससे बहुत से किसानों को नुकसान भी हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम आयी आंधी से राजपुर के पूर्वी क्षेत्र हेंठुआ, बिजौली, धनसोई , गोगौरा, भेलुपुर, उत्तमपुर सहित अन्य दर्जनों गांवों में आंधी के साथ-साथ बड़े-बड़े बर्फ के ओले भी पड़े, जिसके कारण किसानों के आम के फल के साथ-साथ सब्जी एवं अन्य प्रकार के फसलों को काफी नुकसान हुआ है़
किसानों ने बताया कि बारिश के कारण अपने पशुओं को खुले में ही छोड़ दिया गया था, लेकिन अचानक बर्फ पड़ने लगा, जिसकी चोट से सैकड़ों पशु भी घायल हो गये. जबकि अपनी फसल की देखरेख करने गये अधिकतर किसानों को भी बर्फ के छर्रे से हल्की चोट आयीं.
पेड़ गिरने से चौगाईं काली मंदिर का छज्जा गिरा : चौगाईं. शुक्रवार की रात आयी आंधी में पेड़ गिरने से स्थानीय गांव के नावाडीह मुहल्ले के मेन रोड पर स्थित इलाके के चर्चित मां काली का मंदिर का छज्जा ध्वस्त हो गया है तथा मंदिर के पुजारी ब्रह्मेश्वर पांडेय बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार की शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी में गांव के कुछ लोग और मंदिर के पुजारी ब्रह्मेश्वर पांडेय मंदिर में छिप कर बैठे थे. इसी दौरान मंदिर के सटे आम और नीम के पेड़ दोनों एक साथ गिर गये, जिसमें किनारे बैठे पुजारी तेजी से भागे और पेड़ मंदिर पर गिरते हुए मंदिर का छज्जा टूट गया.
आंधी-पानी से 20 घंटे गुल रही बिजली : चक्की. प्रखंड क्षेत्र में आंधी ने भारी तबाही मचायी है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं, तो कई जगह 11 हजार केवीए का बिजली तार टूट गया, जिसके कारण शुक्रवार की शाम में कटी बिजली शनिवार को पूरे दिन गुल रही़ वहीं, पौधों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. इस दरम्यान प्रखंड परिसर में 11 केवीए का तार टूट कर गिर पड़ा़ वहीं, सिमरी प्रखंड में कॉलेज के नजदीक व दुबौली में पेड़ की डाल टूट कर गिर जाने के कारण नजदीक से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिसके कारण लगभग 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
आंधी-पानी से सड़कों पर गिरे पेड़, आवागमन रहा बाधित : डुमरांव़ वहीं, आंधी-पानी से कोरानसराय-रामपुर मार्ग के बीच सड़क पर कई विशाल पेड़ गिर गये, जिससे मुख्य पथ पर एक घंटे से अधिक आवागमन बाधित रहा़
सड़क पर गिरे पेड़ को ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की सुबह हटाया गया़ तेज आंधी के दौरान आसपास के क्षेत्रों में झोंपड़ीनुमा और करकट से निर्मित घर भी ध्वस्त हो गये. वहीं, आंधी में रात को ही एक साथ झुंड के झुंड युवकों ने पेड़ से गिरे आम को बटोरने के लिए एक बाग से दूसरे बाग में दौड़ लगाया. .
तेज हवा व पानी से लाखों की संपत्ति हुई नष्ट : सिमरी़ शुक्रवार की रात तेज आंधी व पानी के कारण पूरे प्रखंड की पंचायतों में सैकड़ों पेड़ गिर पड़े. आंधी के कारण लोगों के मकानों का टिन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गये. इसके कारण गावों में बिजली की आपूर्ति भी बंद हो गयी.
बड़का गांव सबल पट्टी में पेड़ गिरने से वीरेंद्र कानू की झोंपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है़ सबसे ज्यादा नुकसान सहियार पंचायत में आम के बगीचों की हुई है़ आम के पेड़ गिरने से दर्जनों किसानों को दोतरफा मार झेलनी पड़ रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement