गिरफ्तारी के बाद डीएम ने ली देर रात तक विभाग के कर्मियों से घटना की जानकारी
Advertisement
निगरानी ने पूछताछ के बाद डीपीओ को भेजा जेल
गिरफ्तारी के बाद डीएम ने ली देर रात तक विभाग के कर्मियों से घटना की जानकारी बक्सर : 50 हजार रुपये आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी से घूस लेने के मामले में निगरानी के हत्थे चढ़े डीपीओ सह डीपीआरओ सत्येंद्र नारायण सिंह को निगरानी ने गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इधर उनके कार्यालय […]
बक्सर : 50 हजार रुपये आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी से घूस लेने के मामले में निगरानी के हत्थे चढ़े डीपीओ सह डीपीआरओ सत्येंद्र नारायण सिंह को निगरानी ने गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इधर उनके कार्यालय में आज दिन भर सन्नाटा पसरा रहा और पूरे समाहरणालय में खलबली मची रही.
डीपीओ के ड्राइवर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव के तेजा सिंह के पुत्र सुधीर को भी निगरानी ने हिरासत में ले रखा है. क्योंकि आंगनबाड़ी सेविका के पति से सबसे पहले उसने ही पैसा लिया था और बाद में साहब को दिया था. घटना के बाद पल-पल की जानकारी ले रहे जिलाधिकारी रमण कुमार उनके कार्यालय के मुख्य लिपिक से देर रात घंटों बातचीत की और स्थिति के बारे में पूछताछ की. पंचायत चुनाव में व्यस्त रहने के बावजूद सिमरी में एसपी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करने के बाद सूत्र बताते हैं कि फोन पर पल-पल हालात की जानकारी डीएम ले रहे थे.
जानकारी के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की विशेष टीम सुबह से ही सत्येंद्र नारायण सिंह के कार्यकलापों पर नजर रख रही थी, जिसका आभास उन्हें नहीं था. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने राज्य मुख्यालय पटना ले जाकर पूछताछ की और फिर सलाखों के पीछे भेज दिया. इस संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं समाहरणालय परिसर में गुरुवार को फैलती रही और सुबह से ही सभी लोग इसकी चर्चा में मशगूल रहे. गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लेने के बाद गाड़ी की चाबी विभाग के कर्मी को दे दी गयी, जिन्होंने गाड़ी को समाहरणालय परिसर में ही पार्क कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement