21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार प्राप्ति की लड़ाई में मिल का पत्थर है मई दिवस

डुमरांव़ : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर डुमरांव भाकपा (माले) कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर शिकागो (अमेरिका) के शहीदों सहित तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया़ आयोजित कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शोषण विहीन समाज का सपना […]

डुमरांव़ : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर डुमरांव भाकपा (माले) कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर शिकागो (अमेरिका) के शहीदों सहित तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया़ आयोजित कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शोषण विहीन समाज का सपना कभी मर नहीं सकता और अपने अधिकारों के लिए गरीबों-मजदूरों व अन्य मेहनतकश वर्ग की लड़ाई विभिन्न रूपों दुनिया भर में आगे सजग रही है़

आज जब कॉरपोरेट सत्ता सांप्रदायिक शक्तियों के साथ सांठ-गांठ करके जनता के तमाम लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठराघात कर रही है. तब अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की प्रेरणा और संदेश और अधिक प्रांसगिक हो उठे़ आज यह सिद्ध हो चुका है कि पूंजीवाद का एक मात्र विकल्प समाजवाद ही हो सकता है़

कॉरपोरेट और सत्ता के सांठ-गांठ द्वारा तमाम संसाधनों की लूट, बेलगाम भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमलों के खिलाफ संघर्ष सिर्फ वामपंथ ही कर रहा है़ मजदूर दिवस इस संघर्ष में हमेशा प्रेरणा देता रहेगा़ वक्ताओं में जिला सचिव मनोहर, जिला कमेटी सदस्य कन्हैया पासवान, सुकर राम, वीरेंद्र सिंह, श्रीभगवान पासवान आदि शामिल थे.

किसानों के लिए मजदूरी ही विकल्प : चौबे : बक्सर. हर रोज गांवों से बेरोजगारों की एक बड़ी फौज पलायन कर शहरों की ओर भाग रही है, जिसका प्रमुख कारण है बंजर होते खेत और घाटे का सौदा बन रही खेती. कारण कि प्राकृतिक आपदा के चलते खेतीबारी अब घाटे का सौदा साबित हो रही है और किसान परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में रोजी-रोटी की तलाश में गांवों से शहरों की ओर युवाओं का पलायन हो रहा है. उक्त बातें रविवार को आयोजित राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक बिहार के चीनी मिल के बगल स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने कही. इस बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव लेबर ट्रेड यूनियन इंटक के राकेश तिवारी तथा संचालन बक्सर नगर सचिव अनिल श्रीवास्तव ने किया. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ललन मिश्र तथा बिहार युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया संयोजक राहुल चौबे सहित मोहन राय, कन्हैया खरवार, जितेंद्र प्रसाद, मनोज राम आदि ने मजदूर हित पर अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें