9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों पर चला डीएम का डंडा, तेरह को जेल

सख्ती. मंगलवार की देर रात डीएम के नेतृत्व में चला जांच अभियान सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद जिला प्रशासन एक दम चौकस हो गया है़ बक्सर जिला उत्तरप्रदेश से सटा होने के कारण ज्यादा संवेदनशील है़ क्योंकि यहां के शराबी व अवैध शराब के कारोबार करनेवाले आसानी से गंगा नदी पार कर या वाहन […]

सख्ती. मंगलवार की देर रात डीएम के नेतृत्व में चला जांच अभियान

सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद जिला प्रशासन एक दम चौकस हो गया है़ बक्सर जिला उत्तरप्रदेश से सटा होने के कारण ज्यादा संवेदनशील है़ क्योंकि यहां के शराबी व अवैध शराब के कारोबार करनेवाले आसानी से गंगा नदी पार कर या वाहन पकड़ चंद मिनटों में यूपी जाकर शराब पी लेते हैं या फिर लेकर चले आते हैं,इसी पर रोक लगाने के लिए डीएम ने मंगलवार की रात जांच की.

बक्सर : अंतर्राज्यीय सीमा स्थल स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर शराबी लोगों को जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर पकड़ा गया, जिसमें 11 लोगों को शराब के सेवन का दोषी एवं दो लोगों को शराब की बोतल रखने के जुर्म में जेल भेज दिया गया.

राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद पहली बार मंगलवार को शराबियों पर जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी. मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़नेवाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें दोपहिया वाहनों की जांच के साथ सभी चार पहिया वाहनों की भी सघन जांच नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने स्वयं की. जांच अभियान में गाड़ी की डिक्की से लगायत लोगों के मुंह से शराब की महक का प्रयास किया गया, जिसके आधार पर कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया गया.

पूरे अभियान में जिलाधिकारी के साथ नगर थानाध्यक्ष एवं उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सक्रिय रहे. पकड़े गये लोगों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में की गयी, जिसमें 11 लोगों की शराब के सेवन की पुष्टि हुई है तथा दो लोग के बोतल के साथ पकड़े गये.

शराब सेवन के दोषी 11 एवं बोतल रखने के दो दोषी समेत 13 लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. जांच की सूचना पाते ही वहां से गुजरनेवाले लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. शराब के सेवन करनेवाले कुछ लोग जांच की जानकारी होते ही पुन: उत्तरप्रदेश की तरफ वापस लौट गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव ने जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें