बक्सर : इस समय गरमी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. आसमान से अंगार बरसा रहे भगवान भास्कर की तल्ख किरणों से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का भी जनजीवन बेहाल हो गया है. लोग गरमी से राहत के लिए घरों में कैद रहकर दिन चढ़ने का इंतजार करते रह रहे हैं. वहीं बिजली की आंखमिचौनी के चलते बिजली का पंखा शो पीस बन लोगों की आफत बढ़ा रहा है.
मंगलवार को भी गरमी का पारा जिले में न्यूनतम 27 डिग्री तथा अधिकतम 42 डिग्री रहा, जिसके चलते दिन चढ़ने के साथ-साथ नगर की सड़कों पर सन्नाटा फैला रह रहा है. लोग आफत भरी गरमी से राहत पाने के लिए बिजली के पंखा और कूलर चलाने जाते हैं तब गायब बिजली उनके अरमानों पर पानी फेर देता है.
वहीं गरमी में बढ़ रही बिजली की अतिरिक्त खपत के कारण ओवर लोड की स्थिति भी फाल्ट उत्पन्न कर बिजली की आपूर्ति में बाधक बन जा रही है.