Advertisement
पंजाब मेल का इंजन हुआ फेल
मालगाड़ी का इंजन काट कर अप पंजाब मेल में जोड़ा गया बक्सर : पूर्व मध्य रेलवे पटना-मुगलसराय रेल खंड के स्थानीय दिलदारनगर स्टेशन के मुख्य बाजार स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास हावड़ा से अमृतसर को जानेवाली अप पंजाब मेल का इंजन फेल हो जाने के कारण अप लाइन में परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित […]
मालगाड़ी का इंजन काट कर अप पंजाब मेल में जोड़ा गया
बक्सर : पूर्व मध्य रेलवे पटना-मुगलसराय रेल खंड के स्थानीय दिलदारनगर स्टेशन के मुख्य बाजार स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास हावड़ा से अमृतसर को जानेवाली अप पंजाब मेल का इंजन फेल हो जाने के कारण अप लाइन में परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. अपने निर्धारित समय 6:35 बजे आनेवाली पंजाब मेल की प्रतीक्षा में प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर यात्री घंटों बैठे रहे.
जब ट्रेन बाजार स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंची ही थी कि किसी कठोर वस्तु से टकराने के बाद इंजन में लगा प्रेशर बाॅक्स का पाइप फट गया, जिसके चलते ट्रेन बाजार स्थित केबिन के पास रूक गयी. वहीं, रेलवे क्राॅसिंग बंद होने के कारण जाम की समस्या उत्तपन्न हो गयी.
घटना की सूचना स्थानीय स्टेशन अधीक्षक द्वारा मंडल कंट्रोल रूम दानापुर को दी गयी. सूचना मिलते ही डाउन रूट से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन काट कर अप पंजाब मेल में लगा कर लगभग साढ़े नौ बजे ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया जा सका.
ये ट्रेनें जहां-तहां रकी रहीं : अप हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन के इंजन में आयी खराबी के कारण अप मेन लाइन का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया, जिसके चलते अप लाइन से गुजरनेवाली मेल व सुपर फाॅस्ट ट्रेनें जहां-तहां घंटों खड़ी रहीं. अप विभूति एक्सप्रेस भदौरा में, फरक्का एक्सप्रेस गहमर में खड़ी थी.
चालक ने बताया
हावड़ा-अमृतसर मेल के चालक नरेश पासवान ने बताया कि ट्रेन जब उसिया से गुजर रही थी, तभी उसी दौरान किसी कठोर वस्तु से टकरा जाने से वैक्यूम प्रेशर बाॅक्स का पाइप फट गया, जिसके कारण ट्रेन खड़ी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement