धनसोई : थाना प्रांगण में सभी पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने शराब से दूर रहने की शपथ ली. थाने के कर्मियों ने सामूहिक रूप से एक स्वर में कहा कि मैं निष्ठापूर्वक शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब का सेवन करना स्वास्थ्य और परिवार दोनों के लिए हानिकारक है.
साथ ही मैं यह भी शपथ लेता हूं कि अपने क्षेत्र में शराबबंदी को लागू करने के लिए विधि सम्मत जो भी कार्रवाई है, निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करूंगा. सभी को शराब से होनेवाले दुष्परिणाम को बताते हुए जागरूक करने का कार्य करूंगा. मौके पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा, एएसआइ बच्चा प्रसाद, भगवान पांडेय, अशोक शर्मा, मुंशी भरत महतो, जमादार फहितुद्दीन सहित सभी चौकीदारों व दफादारों ने शपथ ली.