राजपुर : बिहार के 104वें स्थापना दिवस पर नशा उन्मूलन के तहत बीडीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी प्रखंड कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर से करैला डेरा, जमौली, बघेलवां, तियरा बाजार, मनोहरपुर सहित अन्य गांवों में प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया. इस दौरान तियरा में आयोजित नुक्कड़ सभा के माध्यम से बीडीओ ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की पहल पर एक अप्रैल से पूरे बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद करनी है.
सहयोग की भावना से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अगर अवैध रूप से शराब बेचता है या फिर पीता है, तो उसे दस साल की सजा के साथ अन्य जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का भी आह्वान किया, रामकिशुन ने शपथ लेते हुए कहा कि हम नशा नहीं करते हैं, इसलिए मैं इस आंदोलन में पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी निभाऊंगा, ये किसान धनंजय राय ने भी कहा कि हम भी नशा नहीं करते हैं.