14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रि पहर बरात से घर वापस लौट रहे थे दोनों युवक

पेड़ से टकरायी बाइक, दो की मौत स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया और लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कई तरह की जानकारियां दी, लेकिन मौजूदा समय में देखा जाये, तो पुराना भोजपुर नावानगर के स्टेट हाइवे पथ पर बेलगाम तेज रफ्तार के कारण किसी ने बेटा खोया, तो किसी ने पति. […]

पेड़ से टकरायी बाइक, दो की मौत

स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया और लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कई तरह की जानकारियां दी, लेकिन मौजूदा समय में देखा जाये, तो पुराना भोजपुर नावानगर के स्टेट हाइवे पथ पर बेलगाम तेज रफ्तार के कारण किसी ने बेटा खोया, तो किसी ने पति. सोमवार की रात भोजपुर के मिशन स्कूल के समीप बाइक के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी़ दोनों युवक बक्सर के अहिरौली से बरात में शामिल होकर डुमरांव घर वापस लौट रहे थे़

डुमरांव : सोमवार की देर रात पुराना भोजपुर के मिशन स्कूल के समीप एक असंतुलित बाइक पेड़ से टकरा गयी और मौके पर ही सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ दोनों युवक बक्सर के अहिरौली से बरात में शामिल होकर रात्रि करीब 11़ 30 में घर वापस लौट रहे थे. एक मृतक डुमरांव के अपकारी गली निवासी कन्हैया खरवार के 25 वर्षीय पुत्र सरोज खरवार बताया जाता है़

जबकि दूसरे युवक की पहचान चरमोटिया इनार निवासी मोहम्मद अकबर के 18 वर्षीय पुत्र अनवर अली के रूप में की गयी. दोनों युवक दोस्त थे और एक ही बाइक से घर वापस आ रहे थे़ हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की जेब से मिले मोबाइल के जरिये परिजनों को सूचना दी़ जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़

मजदूरी करता था सरोज
अपकारी गली निवासी मृतक सरोज के पिता कन्हैया खरवार राज मिस्त्री का काम करते है़ं इन्हीं के साथ इनका बेटा भी मजदूरी करता था़ बाप-बेटे की कमाई से ही सात परिवारों का भरण-पोषण होता था़ पिता बताते हैं कि सरोज काफी मेहनती व लगनशील था़ उसके मौत से पारिवारिक बोझ बुजुर्ग बाप के कमजोर कंधों पर आ गया है़ मौत की खबर मिलते ही मां सावित्री देवी बेहोश होकर गिर पड़ी. मोहल्ले के लोगों ने ढांढ़स बंधाया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
कमाउ पुत्र था अनवर
चरमोटिया ईनार निवासी मृतक अनवर सैलून का कारोबार करता था़ शिला सिनेमा के समीप खोले गये दुकान के आमदनी से ही पूरे परिवार की दाल रोटी चलती थी़ मृतक के पिता मोहम्मद अकबर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी फैक्टरी के वर्कर है़ं मृतक की मां नूरजहां रोती बिलखती कहती हैं कि बेटी रूपसाना की शादी के लिए लालायित रहनेवाला बेटा अनवर की मौत पर पूरा परिवार गमगीन है़ मौत की खबर पा मां सहित पूरे परिवारों का आंसू थम नहीं रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें