13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : नावानगर में 73 टीमें पूरी करेंगी अभियान का लक्ष्य

सीएचसी में मंगलवार से दो बूंद जिंदगी की पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया गया.

नावानगर. सीएचसी में मंगलवार से दो बूंद जिंदगी की पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया गया. अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश पटेल के नेतृत्व में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिला कर किया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रंजन प्रसाद सिन्हा ने सभी कर्मियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि नावानगर प्रखंड अंतर्गत 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को “जीवन के दो बूंद ” पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर सुरक्षा चक्र से पूर्णतः आच्छादित किया जायेगा. बीसीएम तस्लीम और बीएमसी यूनिसेफ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इस अभियान में कुल 73 टीम कार्यरत हैं, जिनमें 65 डोर-टू-डोर टीम, 6 ट्रांजिट टीम, एक मोबाइल टीम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वन-मैन टीम शामिल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश पटेल ने कहा कि पोलियो उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर बच्चे तक पहुंचना अनिवार्य है. मौके पर रविभूषण दिवेदी, प्रयाग नंदन सिंह, कुमारी राजश्री, अजय दयाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने और जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया है. यह अभियान बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने और बीमारी को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel