नंदन को हरा कैंब्रिज स्कूल विजयी डुमरांव़ राज हाइस्कूल खेल मैदान में डुमरांव क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले एक मैच कैंब्रिज स्कूल बनाम नंदन के बीच खेला गया, जिसमें नंदन की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 89 रन बनायी. नंदन टीम की ओर से मोदी 27 और सोनू ने 21 रन बनाया़ कैंब्रिज स्कूल टीम की ओर से सोनू ने चार विकेट लिये. लक्ष्य के लिए खेलते हुए कैंब्रिज स्कूल की टीम ने 11 ओवरों में ही 89 रन बना कर मैच जीत ली़ मैन ऑफ दी मैच रतन कुमार का मिला़ वहीं, दूसरे मैच में शाहपुर को वाक ओवर मिला़ मौके पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे़निबंध प्रतियोगिता का आयोजनडुमरांव़ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अतंर्गत धरीक्षा कुंवरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सोमवार को निबंध एवं जीके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे़ कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया़ प्रतिभागी स्वयंसेवकों में अनामिका, निशा, रवि, इंदल, राजेश सुनील, सतीश आदि शामिल हुए़ मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, एसएन पाठक, डॉ उषा रानी आदि उपस्थित रहे़ इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन है़भूकंप एवं आपदा प्रबंधन को लेकर संगोष्ठी फोटो संख्या 04 : संगोष्ठी में भाग लेते छात्राएं व शिक्षक. डुमरांव. अरियांव उच्च विद्यालय परिसर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2016, को लेकर सोमवार को छात्राओं के बीच भूकंप एवं आपदा प्रबंधन पर मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं को बताया गया कि भूकंप के समय हड़बड़ा कर मत भागें. कमरे के अंदरूनी कोने के पास न रहे़ं मजबूत टेबुल या पलंग के नीचे छिप जाएं. गिरनेवाले चीजों से दूर रहें. सिर को बचाएं. वहीं, भूकंप का झटका रूकने तक गैस सिलिंडर बंद रखें. बिजली का मेन स्विच ऑफ कर दें. घर से बाहर निकल जाएं .जबकि भूकंप से पहले आवश्यक सामग्री सुरक्षा किट तैयार रखें. अपने आसपास सुरक्षित स्थान की पहचान कर लें. बाहर जानेवाले रास्ते को बाधा मुक्त रखें. खुले मैदान में आ जाए़ं घायलों की सहायत करें. बिजली पोल, विज्ञापन बोर्ड, पेड से दूर रहें. मौके पर प्रधानाध्यापक रविशचंद्र मालवीय, पारसनाथ पांडेय, पशुपतिनाथ, कंचन कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.
BREAKING NEWS
नंदन को हरा कैंब्रिज स्कूल विजयी
नंदन को हरा कैंब्रिज स्कूल विजयी डुमरांव़ राज हाइस्कूल खेल मैदान में डुमरांव क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले एक मैच कैंब्रिज स्कूल बनाम नंदन के बीच खेला गया, जिसमें नंदन की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 89 रन बनायी. नंदन टीम की ओर से मोदी 27 और सोनू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement