27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजीपुर को हरा कर फैज एकादश सेमीफाइनल में

गाजीपुर को हरा कर फैज एकादश सेमीफाइनल में आज पहले सेमीफाइनल में इलाहाबाद का मुकाबला फैज एकादश सेफोटो-19-फैज मेमोरियल क्रिकेट में मैच खेलती टीम.फोटो-20-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. बक्सर. दसवीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन पर क्वार्टर फाइनल मैच में गाजीपुर-एकादश को पराजित कर फैज एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. […]

गाजीपुर को हरा कर फैज एकादश सेमीफाइनल में आज पहले सेमीफाइनल में इलाहाबाद का मुकाबला फैज एकादश सेफोटो-19-फैज मेमोरियल क्रिकेट में मैच खेलती टीम.फोटो-20-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. बक्सर. दसवीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन पर क्वार्टर फाइनल मैच में गाजीपुर-एकादश को पराजित कर फैज एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन किला मैदान में नगर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने किया. विधायक ने दिवंगत फैज अहमद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. और उसके बाद खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर गेंद को बल्ले से हिट कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. आज खेले गये उद्घाटन मैच में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें संजय यादव ने 28, मोहम्मद सलीम ने 15 रनों का योगदान किया. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर सका. बक्सर की ओर से हृदयानंद ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा मनीष, सागर तिवारी, फरह अंसारी ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. जवाब में खेलने उतरी फैज एकादश की टीम ने 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 96 रन का स्कोर बना लिया और मैच 6 विकेट से जीत लिया. फैज एकादश की तरफ से पंकज वर्मा ने 27, साजिद ने 22, गौतम ने 26 नाबाद, पंकज सिंह ने 15 नाबाद रनों का योगदान दिया. फैज एकादश की ओर से खेलने वाले हृदयानंद जिसने 4 विकेट विपक्षी टीम का लिया था उसे मैन ऑफ दी मैच के लिए चुना गया. मैच में स्कोरर की जिम्मेदारी शहबाज आलम ने निभायी जबकि अंपायर की भूमिका में जितेंद्र प्रसाद एवं शिवशंकर चौधरी मौजूद थे. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच फैज एकादश और इलाहाबाद बीच खेला जायेगा. दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर और पूर्वांचल एकादश बलिया के बीच मैच होगा. इस मौके पर बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा ने बताया कि फैज की यादें इस टूर्नामेंट के जरिये जिले में ताजी हो जाती हैं. और इस टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश की भी टीमें आकर खेलती हैं.जिससे इस टूर्नामेंट का रौनक बढ़ जाता है. आज के आयोजन में डॉ तनवीर फरीदी,राजद के शेषनाथ सिंह, सेठ धन्नु लाल, लता श्रीवास्तव,सत्यदेव प्रसाद, श्रवण तिवारी, पप्पू चौबे,विनय कुमार सिंह, कुमार नयन, सलाउद्दीन अंसारी, उदय शंकर प्रसाद, फसीह आलम, नेमतुल्लाह फरीदी आदि उपस्थित थे.2. वीआइटीएम के साइंस जनरल का लोकार्पण आज बक्सर. विद्यादान इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट परिसर में 16 जनवरी को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह वहां से निकलने वाले पहले साइंस जर्नल संकलन का लोकार्पण करेंगे.इस मौके पर बक्सर थर्मल पावर प्लांट के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे. यह जानकारी देते हुए वीआइटीएम इंस्टीच्यूट के निदेशक सूर्य कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में तकनीकी कॉलेज का यह पहला जनरल प्रकाशित हो रहा है. जिससे संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा.3. मकर संक्रांति पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने महागठबंधन के लोगों को दिया भोज फोटो-21-चूड़ा-दही के भोज में शामिल लोग बक्सर. बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को महागठबंधन के सभी नेताओं को चूड़ा-दही और तिलकुट का भोज दिया. इस मौके पर श्री हर्षवर्द्धन ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे भोज के आयोजनों से आपसी प्रेम और सद्भाव विकसित होता है. भोज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जिसमें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, जिला परिषद के सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, रोटरी के सचिव दिनेश जायसवाल, कांग्रेस के राहुल आनंद, राजद के शेषनाथ यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता रामजी सिंह समेत कांग्रेस, जदयू और महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें