14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचकोसी यात्रा आज से आयोजन की तैयारी पूरी

बक्सर : जिले में प्रतिवर्ष अगहन माह में मनाये जानेवाला पांच दिवसीय पंचकोसी यात्रा की शुरुआत सोमवार को प्रथम पड़ाव पर अहिल्या देवी की पूजन के साथ शुरू हो जायेगी़ पंचकोसी यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्वालु रविवार को ही रामरेखाघाट पर पहुंच गये थे. पहले दिन अहिरौली में होगा पड़ाव : पंचकोसी श्रद्धलु […]

बक्सर : जिले में प्रतिवर्ष अगहन माह में मनाये जानेवाला पांच दिवसीय पंचकोसी यात्रा की शुरुआत सोमवार को प्रथम पड़ाव पर अहिल्या देवी की पूजन के साथ शुरू हो जायेगी़ पंचकोसी यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्वालु रविवार को ही रामरेखाघाट पर पहुंच गये थे.

पहले दिन अहिरौली में होगा पड़ाव : पंचकोसी श्रद्धलु सोमवार की सुबह रामरेखाघाट पर स्नान एवं राम द्वारा स्थापित रामेश्वर मंदिर में पूजन के बाद अहिरौली स्थित प्रथम पड़़ाव के लिए रवाना होंगे. अहिरौली में भक्त माता अहिल्या देवी की पूजन-अर्चना करेंगे. माता के पूजन के बाद भक्त पुआ-पकवान बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे. श्रद्धालुओं में ज्यादातर महिलाएं हैं.

ज्यादा सामान नहीं लाने की अपील : आयोजन समिति की ओर से रविवार को बसाव मठिया में बैठक हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष महंथ अच्युतप्रपन्नाचार्य जी महाराज, उपाध्यक्ष महंथ राजाराम शरण, सचिव डॉ रामनाथ ओझा, सूबेदार पांडेय, अवधेश तिवारी, रोहतास गोयल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में समिति के लोगों ने श्रद्धालुओं से समाजिक सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक परिकर्मा मेला में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की. कीमती आभूषण, कीमती चीजें व ज्यादा सामान नहीं लाने की अपील की है.
वहीं, गंगापुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने कहा कि पंचकोसी के पहले पड़ाव अहिरौली में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावे अन्य चार जगहों पर भी श्रद्धालुओं के रहने व प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था मेले में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें