बक्सर/धनसोई : सूर्योपासना का महापर्व छठ में महज चंद दिन बाकी हैं. लोगों द्वारा घरों में पर्व को लेकर साफ-सफाई अंतिम स्थिति में है.
बाजारों में छठ के सामानों की खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ने लगी है. इसके साथ छठ घाटों को अंतिम रूप देने में लोग लगे हुए हैं. नगर के गोला घाट पुराना एवं नगर के बीचोंबीच स्थित महत्वपूर्ण एवं छोटा घाट है. सीढ़ी की ढाल काफी है. घाट के पूर्वी छोर पर नगर के कूड़े का भराव किया गया है. घाट की स्थिति काफी खराब है. लोगों ने अपनी सहभागिता से घाटों की सफाई शुरू कर दी है.
कैसे करें बचाव : लोगों को सावधानी से गंगा में उतरना होगा. किनारे ही स्नान करें, आगे न बढ़ें. प्रशासनिक स्तर पर गंगा में बैरिकेडिंग की व्यवस्था अभी नहीं करायी गयी है. प्रशासन द्वारा करायी गयी बैरिकेडिंग से आगे नहीं जायें. धनसोई संवाददाता के अनुसार छठ महापर्व को लेकर धनसोई समेत विभिन्न गांवों के नदियों, पोखराें व नहरों के किनारे घाट बनाने का कार्य स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है.
क्षेत्र के कंचन नदी घाट पर पसरी गंदगी के कारण घाट बना रहे लोगाें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्रतियों को होनेवाली परेशानी को देखते हुए बाल युवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा घाटों की सफाई की गयी,
जिसमें शैंपू कुमार,अमित कुमार, कृष्णा कुमार, अभिषेक शर्मा, लखन मल्होत्रा, चंदन गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे़ वहीं, राजेश जायसवाल ने बताया कि इस साल बाजार से लेकर छठ घाट तक रोड की सफाई के साथ लाइट की व्यवस्था व व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी साड़ी चेजिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है.