22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली पर्व को लेकर लोगों में दिखने लगा उत्साह

दीपावली पर्व को लेकर लोगों में दिखने लगा उत्साहपटाखों की दुकानें लगनी हो गयीं शुरू मिट्टी से बने दीयों की तैयारी जोरों पर खरीदारी में जुट रहे लोग फोटो-7-बाजार में बिक रहे पटाखे.बक्सर. बक्सर विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब लोग महापर्व दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. पर्व को लेकर हॉट […]

दीपावली पर्व को लेकर लोगों में दिखने लगा उत्साहपटाखों की दुकानें लगनी हो गयीं शुरू मिट्टी से बने दीयों की तैयारी जोरों पर खरीदारी में जुट रहे लोग फोटो-7-बाजार में बिक रहे पटाखे.बक्सर. बक्सर विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब लोग महापर्व दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. पर्व को लेकर हॉट व बाजार सज गये हैं. बाजार में रौनक बढ़ गयी है. इस साल दुकानदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दुकानदार नामी-गिरामी कंपनियों के पटाखे, मोमबत्ती समेत अन्य चीजें बाजार में उतारे हैं. दीपावली पर्व में पटाखों का काफी महत्व होता है.इसे लेकर विभिन्न इलाकों में ढेर सारे पटाखों की दुकाने खुल रहीं हैं. अकेले शहर में सैकड़ों पटाखें की दुकानें सजती हैं. वहीं, दीपावली दीयों का त्योहार होता है. इसलिए कुम्हार मिट्टी के बने दीयों के निर्माण में दिन-रात लगे हुए हैं. कुम्हार अशोक कुमार ने बताया कि हर दिन हजारों दीया की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल दीयों की खपत बढ़ने की संभावना है.खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह दीपावली की खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का आस्था यह है कि दीपावली से पूर्व धनतेरस के दिन घर में किसी सामान की खरीदारी करना शुभ होता है.इसलिए टीवी,रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन सहित अन्य सामान की खरीदारी जमकर होती है. इसे लेकर दुकानदार अपनी दुकानों में पहले से ही सामान भंडारण कर रहे हैं. टीवी, फ्रिज विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि दीपावली में टीवी, वाशिंग मशीन समेत अन्य चीजों की जम कर खरीदारी होती है. दुकानों को बेहतरीन ढंग से सजाने का काम जोरशोर से चल रहा है. पटाखों की मौसमी फुटपाथी दुकानें सजीं पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़ हालांकि कम है. पटाखों में चरखी, लाइट, छुरछुरी, चटाइबम , हाइड्रो बम, बीड़ी बम समेत अन्य पटाखों की जम कर बिक्री होती है.अब तक लगायी गयीं दुकानों में चिर परिचित पटाखों की बिक्री देखने को मिल रही है. नये और आधुनिक पटाखों का बाजार अभी नहीं लगा है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार दीपावली में पटाखों की कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आया है, मगर महंगाई के हिसाब से पटाखों की कीमतें 20 से 30 फीसदी बढ़ गया है.मिठाई दुकानों में बन रहे बाहरी काउंटर दीपावली के मौके पर मिठाइयों की दुकानों में व दुकान के बाहर काउंटर लगाने का काम शुरू हो गया है. छोटे-छोटे दुकानदारों ने अभी से ही लड्डू बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है और दुकानदारों ने इसके लिए दुकान से बाहर अतिरिक्त जगह लेने के लिए सेंटरिंग से दुकान बनाने का काम भी शुरू कर दिये हैं. लड्डू के अतिरिक्त अन्य मिठाइयों की वेराइटी भी बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें