22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियाराम गारमेंट्स शो रूम का हुआ उद्घाटन

सियाराम गारमेंट्स शो रूम का हुआ उद्घाटन बक्सर 10 बक्सर. स्थानीय चर्च मार्केट में सियाराम गारमेंट्स शो रूम का उद्घाटन किया गया. शो रूम का उद्घाटन सियाराम के एरिया सेल्स मैनेजर आशीष हंसारिया ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सत्य नारायण सोनार, विशाल कुमार उपस्थित थे. उक्त शो रूम शाहाबाद में पहला शो रूम […]

सियाराम गारमेंट्स शो रूम का हुआ उद्घाटन बक्सर 10 बक्सर. स्थानीय चर्च मार्केट में सियाराम गारमेंट्स शो रूम का उद्घाटन किया गया. शो रूम का उद्घाटन सियाराम के एरिया सेल्स मैनेजर आशीष हंसारिया ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सत्य नारायण सोनार, विशाल कुमार उपस्थित थे. उक्त शो रूम शाहाबाद में पहला शो रूम है. उदघाटन के पहले दिन ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया गया. एएसएम आशीष हंसारिया ने बताया कि शो रूम में हर वर्ग के लिए चीफ एंड बेस्ट में कपड़ा उपलब्ध है.उद्घाटन के दिन विशेष ऑफर के तहत 2999 के खरीद पर ग्राहकों को एक आकर्षक ट्राली बैग मुफ्त में दिया गया. ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग जख्मीबक्सर. मथुरा के नगला निवासी 58 वर्षीय राजू चौबे सोमवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर जख्मी हो गये. जख्मी को रेलवे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक पटना की ओर जानेवाली 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. इसकी खबर मिलते ही जीआरपी पुलिस जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.शांति समिति की बैठक बक्सर. ब्रह्मपुर सीओ और बगेन थाना प्रभारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. थाना प्रभारी दिनेश्वर कुमार ने बताया कि दशहरा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति के प्रबंधक व सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें शांति से चुनाव कराने पर सहमति बनी. लोधास गांव के लोगों ने किया वोट नहीं देने का फैसलासिंचाई के अभाव में सूख गये धान, डीएम को दिया सैकड़ों किसानों का हस्ताक्षर युक्त पत्रबक्सर. इटाढ़ी अंचल के विक्रम इंगलिश पंचायत के लोधास ग्राम में नहर में पानी नहीं आने के कारण धान की खड़ी फसल सूख जाने से दुखी होकर ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का फैसला लिया. गांव के सैकड़ों किसानों ने विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने को लेकर एकजुटता दिखायी. सोमवार को ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी दो ट्यूबवेल हैं, जो विभागीय लापरवाही के कारण बंद पड़ा है. वहीं, बिजली के अभाव में घरों में अंधेरा है. चापाकल भी पानी नहीं दे रहे हैं और नहर में पानी नहीं रहने से पटवन करना मुश्किल है. बोरिंग में पानी की सतह नीचे चला गया है, जिसके कारण बोरिंग भी पानी नहीं दे रहा. ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार के फैसले का एक पत्र जिलाधिकारी को दिया है, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें