चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चौसा पैक्स और पवनी पैक्स के अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया. पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने सुबह 7.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों से बाहर जगह-जगह प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. चौसा नगर पैक्स और पवनी पैक्स चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. वही प्रत्याशी काफी बेचैन दिखे. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मतदाताओं ने अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया. चौसा और पवनी पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी पद पर चुनाव को लेकर कुल सात मतदान केंद्र बनाये गये थे. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय 7.30 बजे से मतपत्रों के जरिए मतदान शुरू कराया गया. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में की जायेगी. जिसके लिए दो काउंटर बनाये गये है. वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव परिणाम की घोषणा व विजयी उम्मीदवारों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण कर दिया जायेगा. सोनवर्षा में दोगोला चैता गायन का आयोजन
नावानगर. प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित पाठक जी के हाता में चैता गायन का आयोजन किया गया. चैता गायन के कार्यक्रम की शुरुआत व्यास मुन्ना माखन ने गणेश वंदना व देवी वंदना से की. वहीं दूसरे टीम के गायक अमरेश कुमार ने चैता के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव तथा सरस्वती वंदना गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. चैता गायन कार्यक्रम का उद्धघाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, सोनू सिंह, जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रतिभा सिंह, रानी चौबे ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत आयोजनकर्ता भाजपा नेता राकेश पाठक उर्फ डिंकू पाठक द्वारा फूल माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. दोनों कलाकारों द्वारा रात भर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों कलाकारों द्वारा बारी बारी से चैता गाने का अवसर दिया गया. जहां दोनों ने निर्धारित समय में अपने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में विमलेश सिंह, रविशंकर कुशवाहा, पिंकू चौबे, प्रमोद पांडेय, लीगल सेल प्रदेश संयोजक रवि पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

