17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर कोर्ट से बड़ा होगा डुमरांव व्यवहार न्यायालय

बक्सर, कोर्ट : 16 जुलाई को डुमरांव में न्यायालय के उद्घाटन होने के साथ ही उक्त न्यायालय संख्या के आधार पर बक्सर से बड़ा बन जायेगा. गौरतलब हो कि बक्सर जिले में कुल 11 अंचल एवं प्रखंड हैं, जिसमें सात डुमरांव के अंतर्गत आते हैं. डुमरांव में दो न्यायालय तत्काल में कार्य करने लगेंगे, जिसमें […]

बक्सर, कोर्ट : 16 जुलाई को डुमरांव में न्यायालय के उद्घाटन होने के साथ ही उक्त न्यायालय संख्या के आधार पर बक्सर से बड़ा बन जायेगा. गौरतलब हो कि बक्सर जिले में कुल 11 अंचल एवं प्रखंड हैं, जिसमें सात डुमरांव के अंतर्गत आते हैं.
डुमरांव में दो न्यायालय तत्काल में कार्य करने लगेंगे, जिसमें मुंसिफ एवं सब जज का न्यायालय शामिल होगा. मुंसिफ के न्यायालय के कुल 15 सौ अभिलेख डुमरांव स्थानांतरित किये जा रहे हैं. जबकि सब जज के 24 सौ अभिलेख डुमरांव में स्थानांतरित किये जायेंगे. हालांकि इतनी भारी संख्या में वादों का निष्पादन महज दो न्यायाधीश के जिम्मे देने के कारण मामले को निष्पादित करने में काफी समय लगेगा.
इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के हवाले से बताया गया कि भोजपुर न्याय मंडल के पीरो एवं जगदीशपुर अनुमंडल न्यायालय के उद्घाटन के पश्चात अपराह्न् एक बजे पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी सहित उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गण दिनेश कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार मिश्र एवं चक्रधारी शरण सिंह डुमरांव में आयेंगे तथा न्यायालय का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा.
डुमरांव : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की तिथि तय हो चुकी है, जिसका उद्घाटन हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिह्मा रेड्डी 16 को करेंगे. मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर व्यवहार न्यायालय का भवन सहित अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडल अस्पताल परिसर में भी लगे घास-फूस और परिसर में लगे गंदगी की सफाई तेजी से किया जा रहा है.
चतुरसाल गंज के समीप पुलिया का निर्माण अंतिम चरण में है. वहीं, व्यवहार न्यायालय में प्रवेश को लेकर भी आवागमन को लेकर पाइप डाल ईंट सोलिंग कर कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
दूसरी तरफ व्यवहार न्यायालय के भवनों का रंग-रोगन के बाद परिसर के बाहर सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. न्यायालय के बाहर लंबा-चौड़ा पेड़ व नीचे चबूतरा आकर्षण का केंद्र होगा. कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन अपने से कोई कसर चूकना नहीं चाहता है. साफ-सफाई को लेकर नप के चेयरमैन मोहन, विजेंद्र राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे.
बक्सर : सरसों तेल ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बाजार में कच्चे माल (सरसों) की कमी से मूल्य में वृद्धि हुई है. ब्रांडेड तेल 1350 से बढ़ कर 1650 रुपये प्रति टीन पहुंच गया. सामान्य सरसों तेल 1300 से उछल कर 1500 रु पये हो गया. फुटकर बाजार में प्रति लीटर 20 रु पये की बढ़ोतरी हुई है. अब एक लीटर सरसों तेल 110 रुपये, जबकि प्रतिकिलो 125 रु पये में बिक रहा है.
कुछ दुकानदार इसे मनमानी दर पर बेच रहे हैं. वहीं, ब्रांडेड इंजन तेल सबसे महंगा 120 से बढ़ कर 130 रुपये तक पहुंच गया है. खुदरा मार्केट में रिफाइंड 80 रु पये व वनस्पति 60 रु पये प्रतिलीटर है. पिछले एक माह से सरसों तेल की कीमत में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ही स्थिरता बनी रही, लेकिन इधर 20 दिनों से आपूर्ति कम होने से फुटकर बाजार गरम है.
वर्षा का बाजार पर असर : सरसों तेल कारोबारी अजय कुमार ने बताया कि जून में बाजार में अचानक तेजी की वजह पिछले दिनों बेमौसम बारिश रही. बारिश का असर बाजार में दिखने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें