राजपुर. प्रखंड के मंगराव गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन गायन का आयोजन किया गया.शनिवार की सुबह प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हो गया. मंदिर के सोमवारी समिति के अध्यक्ष मदन साह ने बताया कि वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार सावन माह की समाप्ति के अवसर पर यह कीर्तन गायन किया गया.जिसमें गायन के लिए क्षेत्र के उतड़ी, मिल्की, संगरॉव, मंगरॉव, ईंटवा, सोनी के अलावा अन्य गांव से आयी कीर्तन मंडलियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुती कर भक्तिमय माहौल बनाये रखा. इस दौरान ब्यास रामाश्रय प्रसाद, हरिहर पांडेय, मुन्ना सिंह, सुनिल ठाकुर सहयोगी कलाकार प्रफुल गुप्ता, बलबीर साह, रामेश्वर साह, सुरेश पासवान के अलावा अन्य कलाकारों ने अपने गायन एवं वादन से भक्ति भरे गीतों से मुग्ध कर दिया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीबोधन राय, रामाकांत खरवार ,गुडु सिंह,मनोज यादव के अलावा ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

