राजपुर
. थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के पश्चिम खलिहान में लगे आग से गांव के ही किसान संतोष राय के लगभग 25 बीघा का रखा गया सरसों का बोझा जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सुनसान हो जाने के बाद गांव के ही किसी शरारती तत्वों ने खलिहान में रखे गए फसल में आग लगा दिया. कुछ ही देर में तेज लपटों के साथ यह जलने लगा. तभी सोमवार कि अगले सुबह खेत की तरफ जा रहे लोगों ने फसल के ढेर से धुंआ निकलता देखकर चिल्लाना शुरु कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर पहुंचे गांव के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया.तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गया. जिससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.इस मामले में पीड़ित किसान ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों खेतों में फसल पककर तैयार हो गया है. किसानों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.कहीं भी खलिहान या खेत के आसपास धूम्रपान न करें. साथ ही कभी-कभी सूचना मिलती है कि लोग ग्रामीण क्षेत्र में चना को आग से भूनकर खाते हैं.इसको भी ध्यान में रखते हुए सावधानी रखने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है