14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शाहीद नीलांबर पीतांबर का मनाया गया 167वीं शहादत दिवस

जिला के बरुना गांव मे खरवार आदिवासी समाज द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शाहीद नीलाम्बर पीताम्बर का 167वीं शहादत दिवस मनाया गया.

बक्सर

. जिला के बरुना गांव मे खरवार आदिवासी समाज द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शाहीद नीलाम्बर पीताम्बर का 167वीं शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बारूना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्णा कुमार, राजू खरवार व चंदन खरवार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो ने वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम मे राजू खरवार द्वारा बीडीसी कृष्णा कुमार को अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया गया. कृष्णा कुमार द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि स्वतंत्रता आंदोलन मे आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस समाज के योद्धाओं ने अपने गुर्रिल्ला युद्ध से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. आज आवश्यकता है आदिवासी समाज को शिक्षित और संगठित होने की. वही शिक्षक चन्दन खरवार ने बताया कि नीलांबर और पीतांबर स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था. 28 मार्च को अंग्रेजों ने उन्हें लेस्लीगंज में फांसी दे दी थी.उन्होंने 1857 में देश की आजादी के लिए पहली क्रांति के दौरान खरवार और चेरो जाति के जागिरदारों को मिलाकर ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी. जासूसों की सूचना पर अंग्रेजी सेना ने नीलांबर-पीतांबर को गिरफ्तार कर लिया और बिना मुकदमा चलाए ही 28 मार्च 1859 को लेस्लीगंज में फांसी दे दी. कार्यक्रम में मिथिलेश खरवार, हरिकेश खरवार, जितेन्द्र खरवार, विकास खरवार, आंशु खरवार, रविशंकर खरवार, विश्वामित्र खरवार, रामेश्वर खरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं चौसा में नपं चौसा अंतर्गत आदिवासी बहरवार पुजा समिति के अध्यक्ष वीर बिहारी खरवार के नेतृत्व में खरवार समाज के लोगों द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीर सपूत सहोदर भाई नीलाम्बर – पीताम्बर खरवार की 167 वां शहादत दिवस मनाया गया. वीर नीलाम्बर पीताम्बर जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित राजू खरवार प्रदेश अध्यक्ष -युवा खरवार महासभा बिहार ने कहा वीर नीलाम्बर – पीताम्बर से अंग्रेज इतना डर गये थे की दोनों भाई जब पकड़े गये तो बगैर सजा सुनाए ही फाँसी पर लटका दिया गया. इस घटना से प्रमाणित होता है की ये दोनों भाई कितना बहादुर थे उसके बावजूद भी आज तक इनका परिवार गरीबी का मार झेल रहा है. सरकार कोई योगदान नहीं कर रही है. कार्यक्रम में कृष्णा खरवार, रवीन्द्र खरवार, ददन खरवार, उपेंद्र खरवार, सोनु खरवार, धर्मेन्द्र खरवार, ललन खरवार, रजीन्द्र गोंड, बबुआ गोंड, हीरा लाल खरवार, गोलु खरवार, आकाश खरवार, अर्पित खरवार, राहुल खरवार, विशाल खरवार, ओम प्रकाश खरवार, रवि खरवार, गोपाल खरवार, प्रकाश खरवार, सुमित सिंह खरवार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel