13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : डुमरांव में 16 व ब्रह्मपुर में आठ प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण के तहत डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन वापसी और स्क्रूटनी के बाद अब क्रमशः 16 और आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं.

डुमरांव. पहले चरण के तहत डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन वापसी और स्क्रूटनी के बाद अब क्रमशः 16 और आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से 19 उम्मीदवारों ने कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल किये थे. स्क्रूटनी के दौरान सात नामांकन खारिज कर दिये गये. इसके अलावा दो नामांकन कागजी त्रुटियों के चलते रद्द हुए. 20 अक्तूबर को निर्दलीय प्रत्याशी करतार सिंह यादव ने नामांकन वापस ले लिया था. इस प्रकार अब 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रमुख प्रत्याशियों में जदयू से राहुल सिंह, भागीदारी पार्टी से रविशंकर प्रसाद, जनशक्ति जनता दल से दिनेश सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से प्रदीप कुमार शरण, बसपा से ददन यादव, जागरूक जनता पार्टी से सुशील कुमार शर्मा, संयुक्त किसान विकास पार्टी से उमेश राम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से मंतोष कुमार गोंड, भाकपा-माले से डॉ अजीत कुमार सिंह, जनसुराज पार्टी से शिवांग विजय, निर्दलीय रविशंकर राय, भीम कमकर, रविप्रकाश सिन्हा, हेमलता, रामाकांत सिंह, अंजली कुमारी शामिल हैं. इसी प्रकार, ब्रह्मपुर सीट से जनसुराज प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, अब आठ उम्मीदवार शेष हैं. ब्रह्मपुर सीट से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन, जनसुराज पार्टी के डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने 20 अक्तूबर को स्क्रूटनी के दिन अपना नामांकन वापस ले लिया. अब यहां आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. डॉ तिवारी के हटने से जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. माना जा रहा है कि उन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी हुलास पांडेय को समर्थन देकर चुनावी समीकरण बदल दिये हैं. ब्रह्मपुर के प्रमुख प्रत्याशियों में राजद से शम्भूनाथ सिंह यादव, बसपा से महावीर यादव, लोजपा (रामविलास) से हुलास पांडेय, सुभासपा से सुनील कुमार राय, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विक्रम गोंड, निर्दलीय मनीष भूषण ओझा, नीतीश कुमार यादव, शिवशंकर दास शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel