13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 1984 वार्डों की गलियां और नालियां होंगी चकाचक

बक्सर : जिले की कुल 142 पंचायतों के कुल 1984 वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गलियां व नालियां चकाचक होंगी. सरकार की इस अतिमहत्वपूर्ण योजना में अभी तक कुल 1528 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे वार्डों में मार्च माह तक काम पूरा होने की उम्मीद है. जिला […]

बक्सर : जिले की कुल 142 पंचायतों के कुल 1984 वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गलियां व नालियां चकाचक होंगी. सरकार की इस अतिमहत्वपूर्ण योजना में अभी तक कुल 1528 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे वार्डों में मार्च माह तक काम पूरा होने की उम्मीद है.

जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवलीन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत काम कराने के लिये अभी तक कुल 1959 वार्डों के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में राशि आवंटित कर दी गयी है. उनकी मानें इस योजना के लिये प्रत्येक वार्ड में 20 लाख से लेकर 30-35 लाख की राशि आवंटित की गयी है. इस योजना के तहत अब तक करोड़ों की राशि आवंटित की जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल इस योजना की मॉनीटरिंग प्रत्येक सप्ताह की जाती है. कार्य में तेजी लाने का निर्देश वार्ड क्रियान्वयन समितियों को दिया गया है. बता दें राजपुर प्रखंड के 19 पंचायतों के कुल 255 वार्डों का चयन किया गया है. चयनित कुल 253 वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में राशि भी आवंटित कर दिया गया है. अभी तक कुल 209 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है.
शेष बचे वार्डों में काम चल रहा है. वही इटाढ़ी प्रखंड के कुल 213 वार्ड चयनित किये गये है. 212 वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाता में राशि आवंटित कर दी गयी है. अभी तक 171 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे वार्डों में मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. बक्सर प्रखंड के चयनित 218 वार्डों में से सभी वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में राशि अंतरित कर दी गयी है. अभी तक 189 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है.
शेष वार्डों में काम प्रगति पर है. चौसा प्रखंड के चयनित सभी 134 वार्डों में राशि आवंटित कर दी गयी है. अभी तक 115 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे वार्डों में मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद है. सिमरी प्रखंड में कुल 287 वार्ड चयनित किये गये है. जिसमें कुल 283 वार्डों में राशि आवंटित भी कर दी गयी है. अभी तक 213 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे वार्डों में निर्धारित अवधि तक काम पूरा होने की संभावना है.
चक्की प्रखंड के 48 वार्डों में काम पूरा
चक्की प्रखंड के कुल चयनित 54 वार्डों में 48 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष वार्डों में काम प्रगति पर है. ब्रह्मपुर प्रखंड में इस योजना के तहत कुल 256 वार्डों का चयन किया गया है. अभी तक 172 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे वार्डों में काम प्रगति पर है. चौगाई प्रखंड के कुल 65 वार्डों में 52 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है.
शेष बचे वार्डों में काम निर्धारित अवधि में पूरा होने की उम्मीद है. डुमरांव प्रखंड के चयनित कुल 238 वार्डों में से 190 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष बचे 48 वार्डों में काम प्रगति पर है. नावानगर के चयनित कुल 219 वार्डों में से 122 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है. शेष वार्डों में काम प्रगति पर है. जबकि केसठ प्रखंड के चयनित सभी 45 वार्डों में काम पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें